वॉलपेपर को करें चेंज: फोन को नया फील देने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. आप केवल फोन का वॉलपेपर बदलकर ही इसे नया लुक दे सकते हैं. अपनी पसंद के हिसाब से आप किसी मशहूर व्यक्ति की भी फोटो फोन की स्क्रीन पर लगा सकते हैं. (Image- ShutterStock)
ऑपरेटिंग सिस्टम को करें अपडेट: अगर आपका फोन अप-टू-डेट न हो तो ये लैग कर सकता है. काफी सारे एंड्रॉयड फोन कम से कम तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट ऑफर करते हैं. ऐसे में अगर आप अभी भी पुराने सॉफ्टवेयर पर हैं तो तुरंत अपडेट कर लें. (Image- ShutterStock)
नया लॉन्चर करें डाउनलोड: एंड्रॉयड फोन की अच्छी बात ये होती है कि आप इसमें काफी कस्टमाइजेशन कर सकते हैं. आप अपने फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से Action Launcher और Microsoft Launcher जैसे नए लॉन्चर डाउनलोड कर सकते हैं और फोन फ्रेश लुक दे सकते हैं. (Image- ShutterStock)
बदल दें बैटरी: कई बार फोन की बैटरी जल्दी डिग्रेड हो जाती है. ऐसे में फोन देरी से चार्ज होता है और जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है. ऐसे में लोगों को लगता है कि उनका फोन खराब हो गया है और इसे बदलने का वक्त हो गया है. लेकिन, केवल बैटरी चेंज कर ही फोन को नए जैसा बनाया जा सकता है. (Image- ShutterStock)
कवर और प्रोटेक्टर को करें चेंज: स्क्रीन प्रोटेक्टर कुछ समय से इस्तेमाल होने के मैले हो जाते हैं या इनका रंग बदल जाता है. इसी तरह फोन का कवर भी कुछ समय तक इस्तेमाल होने के बाद बेरंग सा हो जाता है. ऐसे में इन दोनों को बदलकर फोन को फ्रेश लुक दिया जा सकता है. (Image- ShutterStock)
फोन की करें सफाई: फोन को काफी समय तक इस्तेमाल करने के बाद इसके पोर्ट्स और स्पीकर ग्रील जैसी जगहों पर धूल जम जाती है. ऐसे में इन्हें साफ कर लें. इससे फोन में चमक आ जाएगी. (Image- ShutterStock)
फैक्ट्री रीसेट: फोन में जंक फाइल्स जमा हो जाते हैं. जो फोन को स्लो बना देते हैं. ऐसे में इसे फास्ट करने और फ्रेश लुक देने के लिए इसे फैक्ट्री रीसेट कर दें. हालांकि, ये ध्यान रखें कि आपने फोन का डेटा बैकअप कर लिया हो.