बिहार में 68000 निजयोजित शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस बीच एक और राज्य में भी 5000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती निकली है. असम में लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 5550 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए 2 फरवरी को आवेदन की अंतिम तिथि है. ऐसे में जो लोग टीचर बनने के लिए असम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तुरंत फॉर्म भर दें. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन dee.assam.gov.in वेबसाइट पर जाकर करना है.
असम में टीचर बनने के लिए उम्मीउवारों को 12वीं पास/ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही बीएड/बीएलएड/डीएलएड किया होना चाहिए. साथ ही असम टीईटी या सीटीईटी परीक्षा भी पास करना जरूरी है.
टीचर भर्ती के लिए उम्र सीमा
असम में निकली टीचर भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र कैटेगरी के अनुसार 40/ 42/ 44/ 45/ 50 वर्ष निर्धारित है. आवेदन करने से पहले डिटेल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 85% वेटेज असम टीईटी या सीटीईटी के मार्क्स पर मिलेगा. इसके अलावा एनसीसी सी सर्टिफिकेट पर पांच और बी सर्टिफकेट पर तीन नंबर का वेटेज मिलेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
अपर प्राइमरी ओर लोअर टीचर- पे बैंड-2 , 14000/- से 70,000/- और असम सर्विस (पे रिवीजन) (अमेंडमेंट) नियमावली 2019 के अनुसार भत्ते.
लोअर प्राइमरी-
कैसे होगा सेलेक्शन
असम में अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. इसमें 5 फीसदी वेटेज हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी मार्क्स को मिलेगा. इन कक्षाओं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. इसके बाद पांच फीसदी वेटेज डीएलएड में मिले मार्क्स पर मिलेगा.