मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गैंगरेप की खबर है. यहां तीन लोगों ने कट्टे की नोंक पर 15 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त वह अपने छोटे भाई के साथ टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली थी. आरोपियों ने माता-पिता और भाई के सामने बच्ची का गैंगरेप किया. यह दर्दनाक घटना 30 जनवरी की रात ग्वालियर के भंवरपुरा थाना इलाके में घटी. गैंगरेप की इस घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
ग्वालियर के क्राइम ब्रांच एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ये घटना 29-30 जनवरी की रात की है. यह घटना भंवरपुर थाना इलाके में घटी. यहां नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता के साथ रह रही है. रात को बच्ची निजी काम से घर से बाहर आई तो उसके साथ तीन लोगों ने डरा-धमकाकर गलत हरकत की है, और उन्होंने बच्ची के घरवालों को भी धमकाया है. अगले दिन सुबह परिवार ने थाने में रिपोर्ट की. उनकी शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. इस मामले की जांच खुद एडिशनल एसपी कर रहे हैं.
पुलिस ने बताई ये कहानी
मीणा ने बताया कि इस मामले में हमारे लिए आरोपियों का अंजान होना चुनौती थी. हमें कुछ संकेत मिले हैं. एक संदिग्ध को हमने थाने पर बुलाया है. इसमें कुछ नाम सामने आ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जल्दी इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करेंगे. इस मामले की एफआईआर अज्ञात लोगों के नाम पर दर्ज है. पीड़िता के घरवाले किसी का नाम नहीं जानते हैं. लेकिन, पुलिस की सर्चिंग और पूछताछ के दौरान कुछ नाम हमारे सामने आए हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.