वैष्णोदेवी मंदिर पर बनी चांदी की चादर, ‘जै माता दी’ के नारों से गूंजा धाम

कड़ाके की सर्दी के बाद भी जम्मू स्थित माता वैष्णोदेवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है. बृहस्पितवार को माता वैष्णो देवी भवन पर जमकर बर्फवारी हुई. तड़के हुई इस बर्फवारी से भवन के चारों ओर चांदी जैसी बर्फ की सफेद चादर फैल गई. बर्फवारी होती देख भक्तों के चेहरे खिल उठे और भवन एक बार फिर ‘जै माता दी’ के नारों से गूंज उठा.

31 जनवरी को उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. पूरी रात बारिश होती रही. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के बाद जमकर बर्फवारी हुई. इस बार पहाड़ों पर देर से बर्फवारी हुई है. दिसंबर और जनवरी में बर्फ नहीं पड़ने से स्थानीय लोगों को चेहरों पर मायूसी देखी जा रही थी, क्योंकि ये इलाके बर्फ पड़ने पर ही सैलानियों से गुलजार होते हैं. कश्मीर में इन दिनों अच्छी-खासी तादाद में सैलानी जुटे हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में भी आज जमकर बर्फवारी हुई. पूरे इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई. गुलमर्ग में भी खूब बर्फ पड़ी. सैलानियों ने जमकर इस बर्फवारी का लुत्फ उठाया है. गुलमर्ग में बर्फवारी में अठखेलियां करते सैलानियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
दिल्ली समेत समूचे एनसीआर में बुधवार की रात से जोरदार बारिश हो रही है. पूरी रात तेज गरज के साथ बादल बरसते रहे. कई स्थानों से ओला पड़ने के भी समाचार मिले हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश वाला मौसम बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन में दो पश्चिमी विक्षोप उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित करेंगे. एक पश्चिमी विक्षोप अभी सक्रिय है और दूसरा तीन बाद सक्रिय होगा. इससे 4-5 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फवारी हो सकती है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *