रेवाड़ी में एक दुल्हन कैश और ज्वेलरी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. ऐसा नहीं है कि ये उसने पहली बार किया. शादी के दो महीनों के भीतर दुल्हन दो बार फरार हो चुकी है. इससे पहले भी दुल्हन 7 दिन तक फरार रही थी. पति ने अपने स्तर पर उसे खोज निकाला. फिर सामाजिक समझौते हुआ और दुल्हन वापस ससुराल में लौट आई थी. अब एक बार फिर से दुल्हन फरार हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोसली कस्बा के एक गांव के रहने वाले दीपक की शादी 28 नवंबर 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से 20 वर्षीय मोनिका नाम की लड़की के साथ हुई थी. दीपक डीसी रेट पर नौकरी करता है. शादी के दस दिन बाद जब दीपक ड्यूटी पर गया था तो नई नवेली दुल्हन अचानक लापता हो गई. काफी तलाश की गई. दुल्हन एक सप्ताह के बाद वापस लौट आई थी. सामाजिक समझौते के तहत दीपक दुल्हन को वापस अपने घर ले आया था.
प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
अब फिर से दुल्हन ससुराल से भाग गई है. दीपक ड्यूटी करके वापिस घर लौटा तो दुल्हन लापता थी. उसने अपने स्तर पर काफी तलाशने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं लगा. जब गली के एक घर के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि दुल्हन बाइक पर बैठकर जा रही है. सीसीटीवी फुटेज 19 जनवरी का है.
दीपक ने बताया कि इससे पहले भी वो दिलावर नाम के युवक के साथ फरार हुई थी. इस बार भी दिलावर के साथ फरार हो हुई है. दुल्हन ने जाते-जाते घर में लूटपाट भी की. दीपक का दावा है कि घर से सवा लाख रुपये और 3 लाख की ज्वैलेरी दुल्हन लेकर फरार हुई है.
दीपक ने फुटेज कब्जे में लेने के बाद पहले अपने ससुरालियों को इसकी जानकारी दी और फिर कोसली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दीपक की शिकायत पर धारा 346 के तहत केस दर्ज कर दुल्हन और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.