अंबाला में रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की हुई हत्या, वजह से हैरान परिजन

अंबाला शहर के शंभू टोल प्लाजा के नजदीक खेतों से खून में लथपथ किन्नर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त जीआरपी से रिटायर्ड पुलिसकर्मी रविंद्र के रूप में हुई जो अब किन्नर बन चुका था. खेतों में खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक किन्नर के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और मौके पर एक एक्टिवा टूटी हुई हालत में मिली है, जिसमें एक शराब की सील बंद बोतल भी थी.

अंबाला शहर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब शंभू टोल प्लाजा के नजदीक खेतों में एक किन्नर का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ लोगों को दिखाई दिया. शव के नजदीक एक टूटी हुई एक्टिवा, शराब की बोतल और कुछ कपड़े भी पड़े थे. खेत में खून से सने पड़े शव की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शव के पास टूटी-फूटी हालत में मिली एक्टिवा के नंबर की जांच की तो रविंद्र कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई. पुलिस ने रविंद्र के परिजनों को मौके पर बुलाया. रविंद्र जीआरपी से रिटायर्ड होने के बाद किन्नर बन गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है.

एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें खेतों में शव मिलने की सूचना मिली थी. फिलहाल शुरुआती जांच में शव के सिर पर चोटों के निशान मिले हैं और मौके से एक टूटी एक्टिवा मिली है. पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करेगी.

रविंद्र मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला था और फिलहाल अंबाला शहर में रहता था. कल रात अपने घर जाने की बात कहकर निकला था लेकिन आज शंभू टोल प्लाजा के नजदीक उसका शव खेतों में खून से लथपथ मिला.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *