[ad_1]
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने देश भर में लॉकडाउन किया है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान आम ज़िंदगी अस्त वस्थ हो गई है। तो फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है |
ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए समय आगे आए हैं | कोई दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता कर रहा है तो कोई मुश्किल में फंसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है. कुछ ऐसा ही काम एक्टर और प्रोडूसर प्रकाश राज भी कर रहे हैं | लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी भी आर्थिक हालात काफी खराब हो गई है. यहां तक कि अब उन्हें लोन लेने की नौबत आ गई है | प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिए अपनी हालत बयान की है |
एक्टर प्रकाश राज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। दरअसल, एक्टर प्रकाश राज लगातार अपने फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी आर्थिक हालत खराब हो रही है। इसके चलते अब उन्हें बैंक से लोन लेने की नौबत आ गई है।
उन्होने ट्विटर पर लिखा की , ‘मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे, क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमाई कर सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो। चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं। वापस जिंदगी की ओर बढ़ते हैं।’
प्रकाश राज का ये ट्वीट सामने आते ही यह चर्चा में आ गया है। उनके इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई उनके फाउंडेशन द्वारा किए गए कामों की तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि प्रकाश राज एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन उन्हें हर सोशल मुद्दों पर अपनी राय देते देखा जाता है। साथ ही उन्हें अपने फॉलोअर्स को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं।
[ad_2]
Source link