[ad_1]
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए राहत बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सैकड़ों मजदूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भिजवाया है ताकि उन्हें पैदल न चलना पड़े। हाल ही में सोनू ने फीवर डिटजिटल 100 Hours 100 Stars में बात करते हुए कहा था…(पूरी खबर पढ़े)
सोशल मीडिया पे छाये सोनू सूद,फंसे हुए मजदूरों और लोगों के लिए बने मसीहा
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बहुत से फंसे हुए मजदूरों और लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये है | लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील मिलते ही सोनू सूद मुंबई और आसपास के इलाकों में फंसे हुए लोगों को एक ट्वीट या मैसेज पर उनके घर पहुंचा रहे हैं | उनके काम के चलते महाराष्ट्र के मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं.ऐसे में सोनू सूद को लेकर ट्विटर पर जमकर ट्वीट कर किए जा रहे हैं|
दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई लोग अब मुंबई में अपना जीवन यापन करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं| करीबन दो महीने से लगातार ठप पड़े कामकाज ने उनको तोड़कर रख दिया है. ऐसे में अपने घर लौटने के लिए तरस रहे लोगों को अगर कोई इंसान वो जहां फंसे हैं वहां से लेकर सीधे उनके निवास तक अपने साधन से छोड़ दे तो लोग निश्चित तौर पर ऐसे इंसान की तारीफ करेंगे ही|
लॉकडाउन के दौरान सोनू प्रवासी मजदूरों के लिए राहत बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सैकड़ों मजदूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भिजवाया है ताकि उन्हें पैदल न चलना पड़े। हाल ही में सोनू ने फीवर डिटजिटल 100 घंटे 100 सितारे में बात करते हुए कहा था, ‘जो लोग इन दिनों बोर हो रहे हैं आप दूसरों के लिए समय निकाल सकते हैं। मैं अपने दोस्तों से भी कहता हूं कि आप थोड़ा एक्स्ट्रा खाना बनाएं और किसी जरूरतमंद इंसान या उनके परिवार को दें। अगर ऐसा होता है तो कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा।’
सबसे अहम बात ये है कि सोनू किसी भी शख्स को उसके घर भेजने के लिए उसकी जांच पड़ताल और किसी तरह का फेवर नहीं मांग रहे हैं| सोनू सीधे तौर पर लोगों से उनकी डिटेल्स पूछ रहे हैं और उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं| इसके लिए उन्होंने कई बसें रेंट पर ले रखी हैं जो रोज मुंबई से यूपी और बिहार समेत कुछ अन्य जगहों का चक्कर लगा रही हैं|
सोनू सूद को मिल रहे मजेदार ट्वीट -वायरल हो रहे सोनू सूद MEMES
ऐसे कई सारे ट्वीट सोनू सूद की वॉल पर नजर रहे हैं. उनमें ही एक ट्वीट ऐसा भी है जिसको पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी| दरअसल, एक शख्स ने सोनू के सामने मजेदार मांग रख दी है. बुल्ला भाई के नाम से एक ट्विटर हैंडल से सोनू को टैग करते हुए कहा गया- “सोनू भाई मैं अपने घर में फंंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो|” सोनू सूद के सामने आई अब तक की मांगों में से ये सबसे अलहदा मांग थी| लेकिन सोनू ने भी इसका क्या खूब जवाब दिया. सोनू ने लिखा- “भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. ज़रूरत पड़े तो बोल देना|”
।
[ad_2]
Source link