बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स पर जल्द हो FIR – BJP सांसद निशिकांत दुबे | SUSHANT SINGH RAJPUT SUICIDE – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]


बॉलीवुड समाचार

सुशांत सिंह राज पूत एक गांव का लड़का जिसने बहुत कम समय में ही ना सिर्फ कई हिट फिल्मे बनाई बल्कि मायानगरी में अपनी खास पहचान भी बना ली उसका यूँ अचानक आत्महत्या कर लेना इस वक्त सबके समझ से परे हो गया है | सुशांत के मौत को ले कर हर जगह तरह तरह की बाते हो रही है ज्यादातर का कहना है की सुशांत सिंह फिल्म इंड्रस्टी में चल रहे सिंडिकेट का शिकार हो गए |

24 जून, 2020 03:04

185

0

सुशांत सिंह राज पूत एक गांव का लड़का जिसने बहुत कम समय में ही ना सिर्फ कई हिट फिल्मे बनाई बल्कि मायानगरी में अपनी खास पहचान भी बना ली उसका यूँ अचानक आत्महत्या कर लेना इस वक्त सबके समझ से परे हो गया है | सुशांत के मौत को ले कर हर जगह तरह तरह की बाते हो रही है ज्यादातर का कहना है की सुशांत सिंह फिल्म इंड्रस्टी में चल रहे सिंडिकेट का शिकार हो गए | इस बीच झारखण्ड के गोंडा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि ‘मुंबई में एक बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। वहां भाई-भतीजावाद हावी है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी की है जिसमे उन्होंने जांच की मांग की है। उन्होंने इस वीडियो में कहा है की “मैं काफी हिला सा हूं। मन काफी परेशान है। सोच रहा हूं कि किस तरह से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ के लोग जिनकी वजह से ये पूरी इंडस्‍ट्री चलती है, अगर उनका कोई बच्चा मुंबई का रुख करते हैं तो उन्हें किस तरह हतोत्‍साहित किया जाता है। प्रताड़‍ित किया जाता है जिसकी वजह से वे आत्‍महत्‍या करने या भीख मांगने के लिए मजबूर हो जाते हैं।”मेरा पूर्वांचल के कलाकारों से अनुरोध है कि आप सरकार पर दबाव डालिए। इसके साथ ही उन्‍होंने महाराष्‍ट्र पुलिस से अपील की कि ‘जिन प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को बायकॉट किया था या उन्‍हें फिल्‍म से निकाला था, उन सबों के ऊपर एफआइर्आर करके आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने का केस चलाना चाहिए। इसके साथ आप को बतादे मुंबई की बांद्रा पुलिस जल्‍द ही सुशांत के नौकर, मैनेजर और डॉक्‍टर से पूछताछ करेगी। साथ ही जिसतरह से बॉलिवुड में उनके बायकॉट या परेशान किए जाने के जो आरोप लग रहे हैं, उनकी भी जांच होगी।साथ ही जिनके नाम सामने आ रहे है , पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। अब देखना है की क्या सुशांत सच में फिल्म इंड्रस्टी के भाई भतीजावाद के शिकार हो गए या वजह कुछ और है।



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *