Sushant की मौत पर जिया खान की माँ ने सलमान खान का किया भांडा फोड़ | Sushant Singh Rajput Suicide – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सभी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है।उनके निधन के बाद बॉलीवुड में outsiders के साथ दुर्व्यहवार के संदर्भा में लगातार कई कलाकारों के बयान सामने आ रहे हैं।हर कोई बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर सवाल उठा रहा है।वहीं अब इसी बीच दिवंगत ऐक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन का भी वीडियो सामने आया है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सभी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है।उनके निधन के बाद बॉलीवुड में outsiders के साथ दुर्व्यहवार के संदर्भा में लगातार कई कलाकारों के बयान सामने आ रहे हैं।हर कोई बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर सवाल उठा रहा है।वहीं अब इसी बीच दिवंगत ऐक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन का भी वीडियो सामने आया है।उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह के सुसाइड ने उन्हें एक बार फिर से उनकी बेटी जिया खान की याद दिला दी है। इसी के साथ ही राबिया अमीन ने सुपरस्टार सलमान खान का बड़ा खुलासा किया है । जिया खान की मां राबिया अमीन ने एक वीडियो सोशल मडिया पर share किया है जिसने शुशांत के फैंस में गुस्सा और भड़का दिया  है। इस वीडियो में वह सुशांत सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करती नज़र आयी है ।वह कहती हैं, ‘मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के साथ हैं। सही माइने में यह दिल दहला देने वाला मामला है। यह कोई मजाक नहीं चल रहा रहा। अब बॉलीवुड को बदलना होगा, बॉलीवुड को जागना होगा। बॉलीवुड को पूरी तरह से ऐसा करना बंद करना होगा। बुली (खिंचाई) करना भी एक तरह से किसी की हत्या करना ही है। जिया खान की मां ने आगे कहा है कि, इस घटना ने उन्हें  2015 की याद दिला दी है उन्होंने कहा की जब वो जिया के सुसाइड के मामले में एक सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थी तो वहाँ पता चला कि सलमान खान ने अफसर को फ़ोन किया था।जी हाँ उनके अनुसार सलमान खान रोज़ सीबीआई ऑफिसर  को फ़ोन करके पैसा देने की बात करते थे।जिसके बदले वो हमेशा यही कहते थे कि लड़के(सूरज पंचोली) से पूछताछ न की जाये ….. उसे मत छुओ। इसके बाद राबिया इस मामले को  उच्च अधिकारियों तक लेकर भी गईं।’ राबिया का कहना है कि बॉलीवुड के इस जहरीले व्यवहार को रोकना होगा। तो वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में कई और नामी सितारें चपेट में आ गए है।बता दे की बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में advocate सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान, करण जौहर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है।बता दें की सलमान खान, करण जौहर,आदित्य चोपड़ा, शाजिद नाडियावाला,संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया, टी-सीरीज के भूषण कुमार के खिलाफ प्रताड़ना और उत्पीड़न के गंभीर आरोप के में मुकदमा दर्ज किया गया है।   यह मामला IPC  की धारा 306,109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है।कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए 3  जुलाई की तारीख तय की है।दायर मुकदमे में ADVOCATE सुधीर कुमार ओझा ने इन production कंपनियों पर आरोप लगाया गया है कि फिल्मी दुनिया में सुशांत अभी नंबर 1  पर चल रहे थे  जिसकी वजह से आरोपित उन्हें नीचा दिखाने की साजिश रच रहे थे।साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि इन फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर रखा था साथ ही उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे।आरोपित नहीं चाह रहे थे कि बिहार का उभरता यह कलाकार उन्हें  पीछे छोड़कर आगे निकल जाए। इस वजह से ऐसी स्थिति पैदा की गई कि सुशांत सिंह को इस आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।यह बाहर से जाने वाले अन्य कलाकारों के साथ भी किया जाता है। इसके अलावा सुशांत के पिता ने भी इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है तो वहीं पटना में उनके आक्रोशित फैन सलमान खान व करन जौहर आदि की फिल्मों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में यह मुकदमा दाखिल किया गया है।



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *