500 रूपए की यह डिवाइस, 10 मिनट में कर देगी पानी गर्म

सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. लेकिन ये कहना गलत होगा कि अब ठंड नहीं है. अक्सर खत्म होती हुई सर्दी में लोग लापरवाही कर जाते हैं. कुछ लोगों के घरों में तो गीज़र है, जिससे कि गर्म पानी मिल जाता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो स्टोव पर पानी गर्म करते हैं.

02
canva

अब जब ठंड कम हो गई है तो लोग आलस के चक्कर में ठंडे ही पानी से नहाने लगे हैं, लेकिन जाती हुई सर्दी में भी लापरवाही नहीं करना चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही से आप बीमार भी पड़ सकते हैं.

03
flipkart

बजाज वाटरप्रूफ शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड को ग्राहक 595 रुपये में घर ला सकते हैं. ये हीटिंग रॉड 1000W के साथ आता है. इसमें सिक्योरिटी और लॉन्ग लाइफ के लिए वॉटर प्रूफ प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट मिलता है, जो जंग से सुरक्षा प्रदान करता है.  शॉक से बचाने के लिए इसपर प्लास्टिक हैंडल दी गई है.

04
flipkart

Long Way LWIR01 शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड को फ्लिपकार्ट से 399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें कॉपर का हीटिंग एलिमेंट मिलता है. ये 1500W के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि ये शॉक प्रूफ है, यानी कि इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.

05
nova

नोवा Submersible NIH 426 इंस्टेंट Heat 1500 W Immersion हीटर रॉड को फ्लिपकार्ट से 425 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये रॉड एक स्टाइलिश ऑरेंज प्लास्टिक बॉडी और एक पावरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है. NIH430 इमर्शन हीटर वॉटर रेसिस्टेंट शॉक प्रूफ बॉडी के साथ आता है, जिससे आपको करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *