50 की उम्र में भी दिखेंगी जवान और खुबसूरत, बस स्‍क‍िन की इस तरह करें देखभाल

त्‍वचा कैसे द‍िखती है जवान? – स्‍क‍िन को केयर की दुनिया में प‍िछले कुछ समय से आप एक शब्‍द सुन रहे होंगे, ‘कोलेजन’. दरअसल यही वह तत्‍व है जो आपकी त्‍वचा को जवान रखने का काम करता है. दरअसल कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है, जो हमारे शरीर में ही पाया जाता है. कोलेजन ही हमारी स्‍क‍िन के लवीलेपन के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार है. ये एक ऐसा प्रोटीन है जो हमारी हड‍्ड‍ियों, मासपेश‍ियों और ल‍िगामेंट में पाया जाता है. ऐसे में कोलेजन की मात्रा ही आपकी त्वचा को जवान दिखाती है.

02
news18 hindi

यूं तो आजकर बाजार में आपको कई ऐसे प्रोडक्‍ट म‍िल जाएंगे जो कोलेजन बढ़ाने का दावा करते हैं. पर हम आपको ऐसे नेचुरल फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िसके लगातर सेवन से कोलेजन बढ़ता है और ये भोजन ही आपके लि‍ए एंटी-ऐज‍िंग प्रोडक्‍ट की तरह काम करता है.

03
news18 hindi

हरी सब्‍ज‍ियां: ब्रोकली, पालक, केल और मेथी जैसी सब्‍ज‍ियों में भरपूर मात्रा में व‍िटाम‍िन होते हैं, जो कोलेजन बनाने में मदद करते हैं.

04
news18 hindi

मछली: ये कोलेजन बढ़ाने का एक बेहतरीन सोर्स है. सैल्‍मन और मैकेरल जैसी मछल‍ियां ओमेगा 3 और फैटी एसिड से भरपूर होती हैं, जो कोलेजन बनाती हैं.

05
news18 hindi

अंडा: इसमें अमीनो एसिड होता है, जो कोलेजन बनाने में बि‍ल्‍ड‍िंग ब्‍लॉक की तरह काम करता है.

06
news18 hindi

ऐवकाडो: ये एक ऐसा फल है जो काफी स्‍वाद‍िष्‍ट तो है ही, इसमें मोनोसेच्‍युरेट‍िड फैट की मात्रा बहुत अध‍िक होती है, जो आपकी त्‍वचा को पोषण देता है. ये आपके इम्‍युन‍िटी स‍िस्‍टम के ल‍िए एंटी-इनफ्लेम‍ेट्री भी काम करता है. ये फ्रूट आपकी त्‍वचा को हानिकारक UV रेज से भी प्रोटेक्‍ट करता है.

07
news18 hindi

बैरी: स्‍ट्रॉबैरी, ब्‍लू बैरी जैसी बैरीज में खूब एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो कोलेजन बनाने में मददगार होते हैं.

08
news18 hindi

ड्राइ फ्रूट्स और सीड्स: अलसी, च‍िया सीड्स, तरबूज के बीज, खरबूजे के बीज, बादाम, अखरोट आद‍ि में खूब एंटीऑक्‍सीडेंट और हेल्‍दी फैट्स होते हैं, जो कोलेजन बनाते हैं.

09
news18 hindi

डार्क चॉकलेट: जी हां, डॉर्क चॉकलेट एक ऐसा ही फूड है, ज‍िसमें भरपूर मात्रा में एंटी-एज‍िंग प्रोपर्टीज होती हैं. इसे थोड़ी मात्रा में खाया जा सकता है. डार्क चॉकलेट में काफी एंटीऑक्‍सीडेंट भी होते हैं.

10
news18 hindi

शकरकंद: कई सेलीब्र‍िटीज की डाइट में आपने शकरकंद यानी स्‍वीट पटेटो जरूर देखा होगा. लेकिन ये भी आपकी त्‍वचा की सेहत के ल‍िए एक अच्‍छा फल है.

11
ShutterStock

खट्टे फल : संतरा, नीबू, अंगूर जैसे फलों में खूब व‍िटाम‍िन सी होता है. ये भी कोलेजन बनाने में मदद करते हैं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *