विलेन : अजय देवगन की ‘शैतान’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बिग बजट फिल्में इस साल रिलीज के लिए तैयार हैं. इसके अलावा और भी कई बॉलीवुड मूवीज़ हैं, जिनका ऐलान हो चुका है. इन सभी फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन की चर्चा हो रही है. उन 5 फिल्मों के बारे में जानिए, जिसमें हीरो ही खूंखार विलेन बनकर फैंस के होश उड़ाने वाले हैं.
अर्जुन कपूर: इस लिस्ट में पहले नंबर पर अर्जुन कपूर हैं. वह अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जो काफी खतरनाक है. सिल्वर स्क्रीन पर अर्जुन कपूर को पहली बार निगेटिव रोल में देखना मजेदार होगा.
पृथ्वीराज सुकुमारन: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसमें साउथ सिनेमा के मशहूर हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक के रोल में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर में उनके लुक की झलक दिख चुकी है.
आर माधवन: अजय देवगन की अपकमिंग सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें विलेन कोई और नहीं बल्कि आर माधवन हैं. फिल्म में उन्होंने अपने खतरनाक लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है.
जूनियर एनटीआर: ऋतिक रोशन ‘फाइटर’ की सक्सेस के बाद अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इसमें विलेन बनकर जूनियर एनटीआर तहलका मचाएंगे. सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच कांटे की टक्कर होगी.
यश: मशहूर फिल्ममेकर नितेश तिवारी ‘रामायण’ फिल्म बना रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे. बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. दिलचस्प बात ये है कि इसमें ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी फेम साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में दिखेंगे.