24 दिसंबर 1999 को भारत के इतिहास में हुआ था कुछ ऐसा की काँप गई सबकी रूह, आईसी 814 मूवी करेगी सब कुछ बयान

साल 1999 में और दिन 24 दिसंबर, भारतीय इतिहास की एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे देश को सकते में डाल दिया था. इसने देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोरी. घटना थी इंडियन एयरलाइंस के एक फ्लाइट के हाइजैक की. इस घटना को अब ओटीटी पर एक सीरीज के रुप में देखा जाएगा. फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सीरीज का नाम ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ रखा गया है. इस सीरीज की कास्ट अनाउंसमेंट टीजर जारी हुई है. इस में कई प्रतिभाशाली और दिग्गज कलाकार शामिल हुए हैं.

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द स्ट्रीम होगी. विजय वर्मा इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा इसमें अहम किरदार में हैं. दिग्ग और प्रतिभाशाली कलाकारों की इस मंडली मेंपंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, अमृता पुरी और अनुपम त्रिपाठी शामिल हैं.

मेकर्स के अनुसार, यह सीरीज़ 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 के हाईजैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काठमांडू से नई दिल्ली के रास्ते में थी. इसे कंधार ले जाया गया. यह 7 दिनों तक हाईजैक रही. इस आतंकियों से छुड़ाने के लिए भारतीय राजनीति और अधिकारियों द्वारा कब्जे से निकालने की रणनीति को दिखाया जाएगा

अनुभव सिन्हा ने हाईजैक की घटना पर किया रिसर्च

‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने कहा कि सीरीज पर काम करते समय यथासंभव ऑथेंटिक रहना एक जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा, “जब मैंने शोध करना शुरू किया, तो लगभग हर किसी को हाईजैक के बारे में कुछ बातें याद थीं, और इस प्रक्रिया के दौरान क्या हुआ था. मुझे एहसास हुआ कि यह एक बहुत ही जटिल कहानी है और उन 7 दिनों में बहुत सी चीजें हुईं और बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं.”

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ 8 महीने में होगी तैयार

अनुभव सिन्हा कहा कि वह इस सीरीज के लिए कई सारे अधिकारियों, यात्रियों, पायलट से मिले, जिनके पास शेयर करने के लिए बहुत कुछ था. शो में इन सबको शामिल किया गया है. शो को फैक्चुअल और अट्रैक्टिव बनाना एक इंटरेस्टिंग प्रोसेस रहा. उन्होंने बताया की सीरीज 8 महीने में बनकर तैयार होगी. लेकिन इसकी तैयारी 2 साल पहले से चल रही है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *