यूपी के आगरा की दयालबाग पुष्प कुंज कॉलोनी की रहने वाली 25 साल की यंग एन्टरप्रेन्योर अनुवा कक्कड़ ने 2 साल पहले चॉकलेट पाउडर बनाने का स्टार्टअप शुरू किया था. महज 2 साल में ही उन्होंने अपने हुनर के दम पर अपना बिजनेस डेढ़ करोड़ के पार पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं वह अपने इस प्रोडक्ट को सोनी टीवी के मशहूर शो शार्क टैंक तक लेकर पहुंची हैं. उनका शो इसी हफ्ते रिलीज होने वाला है. जबकि ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसमें वह शार्क टैंक के जज के सामने अपने प्रोडक्ट को इंट्रोड्यूस कर रही हैं. यकीनन शून्य से शिखर पर पहुंचने वाली अनुवा की कहानी बेहद दिलचस्प है.
अनुवा कक्कड़ के मुताबिक, लॉकडाउन में 2 साल पहले उनके मन में ख्याल आया था कि अब तक लोगों को केवल चॉकलेट खाते देखा है. किसी ने ऐसा प्रयोग नहीं किया कि लोगों को चॉकलेट पिलाई जाए. हालांकि लोग चॉकलेट को हर तरीके से बेहद पसंद करते हैं. यहीं से उनको चॉकलेट पाउडर बनाने का आइडिया आया. इसके साथ 20000 रुपये से छोटा सा स्टार्टअप टिगल (Tiggle) के नाम से शुरू किया. इसमें छह अलग-अलग तरह के चॉकलेट पाउडर बनती हैं. अनुवा कक्कड़ ने बताया कि चॉकलेट पाउडर को आप आसानी से दूध के साथ मिक्स कर हॉट, कोल्ड चॉकलेट शेक बना सकते हैं, जो कि बेहद टेस्टी होता है. शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने इस प्रोडक्ट को मेट्रो स्टेशन पर लोगों को फ्री में सर्व किया था. अब बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि लोगों को उनका प्रोडक्ट टिगल इतना पसंद आएगा.
शार्क टैंक से मिलेगी देशभर में पहचान
अनुवा कक्कड़ की मां बैंक से रिटायर हैं, तो पिता दुकान चलाते हैं. वहीं, अनुवा ने वनस्थली कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की है. इसके बाद वह कॉरपोरेट में करियर बनाने के लिए दिल्ली निकल पड़ीं थी. हालांकि शुरुआत से ही उनका दिमाग बिजनेस के लिए बना हुआ था, इसलिए उन्होंने नौकरी ज्यादा दिनों तक नहीं की. फिर अपना खुद का स्टार्टअप करने की ठानी. टिगल नाम के पीछे भी एक वजह है. अनुवा का कहना है कि इंग्लिश के दो शब्द होते हैं Tiggle और Giggle, जो कि हैप्पीनेस को प्रेजेंट करते है. इन्ही दो अक्षरों से मैंने अपने प्रोडक्ट का नाम टिगल रखा है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
100 करोड़ के पार बिजनेस को ले जाने का है सपना
इसी हफ्ते सोनी टीवी के मशहूर शो शर्क टैंक में अपने प्रोडक्ट टिगल के साथ अनुवा आ रही हैं. शार्क टैंक के जजों को भी उनका प्रोडक्ट काफी पसंद आया है और पॉजिटिव साइन मिले हैं. जल्द ही अब उनका प्रोडक्ट देशभर में मशहूर हो जाएगा. अमेजॉन पर भी उनका प्रोडक्ट बेस्ट सेलर रहा है. अनुवा का सपना है कि वह अपने इस स्टार्टअप को 100 करोड़ के पार लेकर जाएं.
मां साथ में संभालती है बिजनेस
लोकल 18 से बात करते हुए अनुवा की मां ने कहा, ‘ कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी देशभर में इतना नाम करेगी.’ इस दौरान अनुवा की मां बेहद भावुक नजर आईं. बता दें कि अब उनकी मां भी बैंक से रिटायर होकर बिजनेस में साथ देती हैं. दरअसल मैन्युफैक्चरिंग का पूरा काम उनकी मां देखती हैं. साथ ही उनकी मां का कहना है कि मैंने कभी भी बेटा और बेटी में फर्क नहीं किया. अकेले ट्रेवलिंग करने पर भी बेटी को कभी रोका नहीं बल्कि हौसला अफजाई की. इसी का नतीजा है कि आज बेटी ने उनका नाम रोशन किया है.