1990 और 2000 के दशक में इस एक्ट्रेसेस ने कमाया नाम, फिर अचानक गायब हुई

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कई हिट फिल्मों से सफलता का स्वाद चखा, लेकिन बाद में उन्होंने या तो एक्टिंग को छोड़ दिया या अचानक दुनिया में गुमनाम हो गईं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने. मिथुन चक्रवर्ती चक्रवर्ती के साथ पहली हिंदी फिल्म की. उन्होंने सलमान खान, गोविंदा से लेकर साउथ के दिग्गज स्टार रजनीकांत तक के साथ काम किया. एक के बाद एक हिट फिल्म दीं, लेकिन फिर अचानक से ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाकर गुमनाम हो गईं. कौन है ये एक्ट्रेस, क्या आप गैस कर पाए? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

02
news18

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं. उन्होंने 8 अलग-अलग भाषाओं में काम किया है. 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में वह भारतीय सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फिर अचानक फिल्मों से कहीं दूर होकर गुमनाम हो गईं. कौन हैं ये एक्ट्रेस चलिए बताते हैं आपको… फोटो साभार-@rambhaindran_/Instagram

03
news18

हम किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा की बात कर रहे हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 2011 में ‘फिल्मस्टार’ नामक मलयालम फिल्म में देखा गया था और तब से उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. रंभा ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. फोटो साभार-@rambhaindran_/Instagram

04
news18

1995 में ‘जल्लाद’ से उन्होंने हिंदी में अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म में उनके हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे, लेकिन उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप गई. इसके के बाद वह ‘कहर’, ‘जंग’, ‘जुर्माना’ जैसी कई हिंदी फिल्में कीं, लेकिन वे दर्शकों को ज्यादा नहीं लुभा सकीं. फिल्म ‘जुड़वा’ में रंभा ने सलमान खान के साथ काम किया और इसके बाद तो जैसे उनकी किस्मत खुल गई. रंभा ने गोविंदा संग ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ और ‘बेटी नंबर 1’ में काम किया जो कि सुपरहिट साबित हुई थी. उन्होंने सलमान खान, गोविंदा के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ भी फिल्में की हैं.

05
news18

एक्टिंग में सफल पारी पूरी करने के साथ ही रंभा ने प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने 2003 में ‘थ्री रोज’ नामक एक फिल्म प्रोड्यूस की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल नहीं हो पाई और रंभा पर बहुत कर्ज हो गया. उन्हें अपना चेन्नई का घर बेचना पड़ा और वह चेक बाउंस केस में भी फंस गईं. फोटो साभार-@rambhaindran_/Instagram

06
news18

अप्रैल 2010 में उन्होंने श्रीलंकन बेस्ड बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी की और फिर वे टोरंटो में बस गई. इसके बाद उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हआ. इसी साल वे Pen Singam में कैमियो रोल में दिखी थीं और इसके बाद दोबारा कभी पर्दे पर नहीं आई. फोटो साभार-@rambhaindran_/Instagram

07
news18

शादी के बाद उनके तलाक की खबरें भी आई, लेकिन एक्ट्रेस ने बाद में अपने तलाक की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वे अपने पति और परिवार के साथ खुश हैं. अब अक्सर वह अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शादी के बाद उनकी जिंदगी में दो प्यारी बेटियां आईं और 2018 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. फोटो साभार-@rambhaindran_/Instagram

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *