CUET Exam : बीते कुछ सालों में इंडियन एजुकेशन सिस्टम में काफी बदलाव आया है. 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है. कई स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा (CUET Exam).
सीयूईटी परीक्षा का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है (CUET Full Form). इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी (CUET UG 2024 Date). 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हो रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा भी देंगे. सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन व नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा को लेकर हैं कई सवाल
सीयूईटी परीक्षा की शुरुआत हुए ज्यादा समय नहीं बीता है. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा को लेकर कई सवाल हैं. स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी एग्जाम पैटर्न (CUET UG Exam Pattern), मार्किंग स्कीम, मुख्य टॉपिक्स (CUET UG Key Topics) के अलावा उसके महत्व के बारे में भी सबकुछ जानना चाहते हैं.
1- CUET UG 2024: क्या 12वीं के साथ सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं?
सीयूईटी यूजी परीक्षा का सिलेबस 12वीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है. इसलिए 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी करना बहुत आसान है.
2- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए किन किताबों से तैयारी करें?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग से किताबें खरीदने की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स 12वीं NCERT किताबों से भी सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
3- CUET UG 2024: क्या सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके नौकरी मिल जाएगी?
जी नहीं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके किसी को भी नौकरी नहीं मिल सकती है. लेकिन इससे नौकरी के लिए मजबूत आधार जरूर तैयार हो जाएगा.
2- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके कहां एडमिशन मिलेगा?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी समेत अन्य केंद्रीय यूनिवर्सिटी, कुछ प्राइवेट व स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है.