हीरो न सही विलन बनकर दी धर्मेन्द्र को टक्कर, पहचानों कौन?

विलन : फिल्मी दुनिया का वो सितारा जिनकी एक्टिंग का हर कोई मुरीद रहा. करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. 80 और 90 के दशक में तो उनकी पहचान एक्शन हीरो को रूप में होने लगी थी. साल 1977 में एक फिल्म में उन्हें वो किरदार निभाने का चांस मिला जिसे राजेश खन्ना निभाने वाले हैं. जानें कौन थे वो सुपरस्टार?

इंडस्ट्री क वो दिग्गज अभिनेता कोई और नहीं बल्कि 70 के दशक के मशूहर विलेन रह चुके विनोद खन्ना थे. विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत अदुर्थी सुब्बा राव द्वारा निर्देशित सुनील दत्त की फिल्म ‘मन के मीत’ से की थी. इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन का किरदार ही निभाया था. इस फिल्म के बाद मेकर्स उन्हें नेगेटिव रोल के लिए अप्रोच करने लगे थे.
03
साल 1971 में विनोद खन्ना ने धर्मेंन्द्र और आशा पारेख की सुपरहिट फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ में काम किया था. ये फिल्म उस दौर में बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म विनोद खन्ना ने विलेन का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी.
04

धर्मेंन्द्र और आशा पारेख की इस सुपरहिट फिल्म में धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेता के होते हुए भी विनोद खन्ना फिल्म से सारी लाइमलाइट लूट ले गए थे. फिल्म में विनोद खन्ना के विलेन वाले किरदार को काफी पसंद किया गया था. विनोद खन्ना ने अपने किरदार से धर्मेंद्र को कड़ी टक्कर दी थी.
05
इसके बाद विनोद खन्ना ने लगातार कई फिल्मों में विलेन के ही रोल निभाए. कई फिल्मों में साइड रोल निभाने के बाद वह लीड हीरो बने. देखते ही देखते वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे. विलेन के रोल से इतर एक समय में वह एक्शन हीरो के रूप में सामने आए और बतौर एक्शन हीरो उन्होंने कई हिट फिल्में दीं.
06
यूं तो विनोद खन्ना ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 1977 में आई शम्मी कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘परवरिश’ में तो उनके करियर को ही नई दिशा मिली थी. इस फिल्म के बाद उनका करियर पूरी तरह चमक उठा था. हालांकि फिल्म में में अपने किरदार के लिए वह पहली पसंद नहीं थे. पहले ये रोल राजेश खन्ना को ऑफर किया गया था. बाद में ये विनोद खन्ना के हिस्से आया.
07

विनोद खन्ना की इमेज उनके करियर में कई बार चेंज हुई करियर की शुरुआत में जहां वह विलेन बनकर उभरे, फिर साइड हीरो बने, एक वक्त के बाद उनकी गिनती एक्शन हीरो के तौर पर होने लगी. लेकिन साल 1989 में यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी में रोमांटिक रोल निभाने के बाद रातोंरात उनकी इमेज एक बार फिर चेंज हो गई थी. इस फिल्म के बाद वह रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचाने जाने लगे थे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *