हर घर में मिल जाएगा यह हरा पौधा, बालों को बना देगा चमकदार

हम सब के घरों में कुछ पौधे तो ज़रूर लगे होते हैं. अधिकांश को हम घर की सजावट और खूबसूरती से जोड़कर देखते हैं. लेकिन कुछ पौधा ऐसे भी होते हैं जो सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं होते. सदाबहार भी कुछ ऐसा ही पौधा है जिसकी जड़ से लेकर फूल सब कुछ फायदेमंद होता है.
सदाबहार के फूल एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होते हैं. ऐसे में स्किन केयर और हेयर केयर में सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल करके आप त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं. सदाबहार फूल को केथारेन्थस रोसियस (Catharanthus roseus) कहा जाता है. इसकी जड़ और पत्तियों से डायबिटीज का इलाज किया जाता है जबकि इसके फूल से वात दोष को दूर किया जाता है. आयुर्वेद में सदियों से सदाबहार से डायबिटीज का इलाज किया जाता है. इतना ही नहीं सदाबहार फूल में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जिसके कारण यह जोड़ों का दर्द सहित इंफ्लामेशन वाले कई दर्द को दूर करता है.

फूल आएगा इस मर्ज में काम
पीलीभीत के जाने माने आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडे के मुताबिक सदाबहार का फूल व पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होती है. यदि व्यक्ति रोजाना सुबह इसका सेवन करें तो उसे एक नियत समय के बाद डायबिटीज से काफी हद तक निजात मिल जाता है. वहीं, अंग्रेजी दवाइयों पर निर्भरता भी कम हो जाती है. लेकिन व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए कि वह खाली पेट इसका सेवन बिलकुल न करें वहीं, नियमित रूप से चल रही अंग्रेजी दवा को भी अचानक बंद न करें.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *