हरियाणा वासियों को मिली खुशखबरी! मुफ्त बिजली का उठाएंगे लाभ

मुफ्त बिजली : हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को अम्बाला शहर में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की। इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पुलिस ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बिजली निगम अम्बाला के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि इस योजना के तहत मध्य वर्ग और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफ टॉप सौर पैनल लगाए जाएंगे। इससे यह वर्ग पर्याप्त बिजली पैदा करके बिजली के उत्पादक और उपयोगकर्ता दोनों बनेंगे। इससे उपभोक्ता के बिजली का बिल कम होगा। केंद्र सरकार द्वारा 2 किलोवाट के पैनल के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

अभियंता वीके गोयल ने एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि एक लाख गरीब परिवार जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है। उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है उनके लिए 50 हजार रुपये तक की अतिरिक्त सहायता योजना शुरू की है। इससे गरीब परिवार पीएम सूर्योदय योजना का लाभ उठा सकेंगे और बिजली की घरेलू जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Surya ghar Bijli yojana) का शुभारंभ करते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए 2 घोषणाएं कीं। सीएम ने कहा कि बिजली के बिल में मंथली मिनिमम चार्ज को सरकार ने खत्म कर दिया है। अब लोग जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतना ही बिल आएगा।

कार्यक्रम में सीएम ने मंच से कहा, “मां अंबा की धरती अंबाला से आज प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना हरियाणा के लोगों के लिए शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को अपने घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी ताकि वे बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हों उनका बिल शून्य हो जाए और प्रधानमंत्री जी के सपने के अनुरूप हमारा हर घर ऊर्जादाता बने।”

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *