सोने की कीमत हुई कम, चांदी के बढ़े भाव

सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 558 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 218 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (12 से 16 फरवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 62,301 था, जो शुक्रवार तक घटकर 61,743 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70,922 से घटकर 71,140 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
12 फरवरी, 2024- 62,301 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 फरवरी, 2024- 62,394 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 फरवरी, 2024- 61,590 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 फरवरी, 2024- 61,508 रुपये प्रति 10 ग्राम
16 फरवरी, 2024- 61,743 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
12 फरवरी, 2024- 71,140 रुपये प्रति किलोग्राम
13 फरवरी, 2024- 71,042 रुपये प्रति किलोग्राम
14 फरवरी, 2024- 69,150 रुपये प्रति किलोग्राम
15 फरवरी, 2024- 70,203 रुपये प्रति किलोग्राम
16 फरवरी, 2024- 70,922 रुपये प्रति किलोग्राम

 

Gold ETF में जनवरी में ₹657 करोड़ का हुआ निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने यानी जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 657 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह पिछले महीने की तुलना में 7 गुना है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *