मोर एक ऐसा खूबसूरत पक्षी है, जिसे आप जब भी देख लें तो मन खुश हो जाता है. कई लोग तो मोरपंख अपने घरों में भी रखते हैं. अगर इसके धार्मिक महत्व की बात करें तो श्रीकृष्ण को मोरपंख अति प्रिय थे और वो अपने मुकुट में भी इसे धारण करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर यही बेहद सुंदर दिखने वाला पाक्षी मोर आपके सपने में आपको नजर आए, तो इसके क्या मायने हैं? ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ, श्रुति खरबंदा स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोर दिखने के मायने समझाती हैं. अगर लगतार आपको अपने सपने में मोर नजर आ रहा है तो ये एक बहुत ही शुभ संकेत हो सकता है.
सपने में मोर का नजर आना
मोर का दिखना अच्छा माना जाता है. इसे ऐसे समझें कि ज्योतिष और वास्तु के अलावा भी अगर हम अपनी पौराणिक कथाओं में देखें तो श्री कृष्ण के मुकुट में मोर पंख लगता है. वहीं मोर, मुरुगन स्वामी यानी भगवान कार्तिकेय का वाहन भी है. मोर सुंदरता से संबंधित होता है. कार्तिकेय को ब्यूटी से जोड़ा जाता है, हालांकि वो एक क्षत्रिय योद्धा हैं. लेकिन फिर भी उन्हें सबसे सुंदर कहा जाता है. तो मोर का संबंध भव्यता से, सुंदरता (शुक्र) से और माया (लक्ष्मी) जी से है. इसे शुक्र की श्रेणी में रख सकते हैं. ऐसे में अगर आपको सपने में मोर दिखता है तो ये काफी शुभ है.
आपका ये सपना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन मैं लक्ष्मी जी की, विष्णु जी की कृपा बनी हुई है. आप संतुलित रहकर भव्यता का भोग करेंगे. इससे संकेत मिलता है कि कहीं न कहीं से आपको पैसों का लाभ हो सकता है या किसी समस्या से आप जूझ रहे थे तो उससे आपको मुक्ति मिल सकती है. मोर का दिखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन में सुंदरता का आगमन हो रहा है.
मोर दुनिया के सबसे रंगीन और आकर्षक जानवरों में से एक होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
अगर आपको सपने में मोर दिखा है तो ये भव्यता का प्रतीक है, शुभ है. लेकिन ये भी समझने की जरूरत है कि ये सपना किस वजह से आया है. कहीं आपने सोने से पहले किसी फिल्म में मोर देखा हो या कहीं मोर दिखा हो और वह आपके सपने में आ गया है या बार-बार आपको मोर सपने में आ रहे हैं. हालांकि अगर आपको ऐसे भी मोर दिखा है तो ये शुभ ही है, क्योंकि मोर का नजर आना शुभ ही माना जाता है. वैसे भी ज्योतिष और वास्तु में धन-लाभ के लिए मोरपंख के कई उपाय बताए जाते हैं.