अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : रोग का एक ही उपाय- केवल योग आने वाले समय में रोजगार के बेशुमार अवसर है योग में :- प्रो.सिंगला
आज अनेक प्रकार के जो असाध्य रोग सामने आ रहे हैं उनका केवल एकमात्र निदान योग है।
आने वाले समय में प्राचीन पद्धति द्वारा योग के माध्यम से अनेकों प्रकार के रोजगार के अवसर भी पैदा होने वाले हैं जिनका हमें भरपूर लाभ उठाना चाहिए और यह केवल तभी संभव है जब हम सही विधि द्वारा योग सीख कर योग को हमारे जीवन में अपनाएंगे और इसका प्रचार प्रसार अधिक करेंगे। यह बात आज सत्य स्किल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. सत्य सुरेंद्र सिंगला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने कॉलेज में किए गए कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि एनसीवीटी द्वारा करवाए जा रहे एक वर्षीय योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स के माध्यम से आप अपना रोजगार
सुनिश्चित कर सकते हैं और योग के माध्यम से हमारे शरीर में आने वाले विभिन्न प्रकार के अध्याय रोगों का निराकरण कर सकते हैं।
इस अवसर पर योग शिक्षक आचार्य संतोष जी ने योग करवाया और साथ ही सन्देश दिया कि हमें केवल एक दिन ही नहीं बल्कि स्वस्थ रहने के लिये नित्य प्रति योग करना चाहिए। तन क़ो स्वस्थ और मन क़ो तनावमुक्त रखने के लिये योग क़ो दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस क़ो मनाने का उद्देश्य ही यही है कि पूरे विश्व में योग का प्रचार और प्रसार हो। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि हमें अपने खान -पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए इस अवसर पर निदेशक एकता सिंगला व केंद्र संचालक सत्यांश सिंगला सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।