शेयर मार्केट में नहीं रही अब वो बात, गिरावट रही बरकार

पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट में भी एक बड़े ब्रोकरेज हाउस जैफरीज़ (Jefferies) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक शेयर को खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर का नाम है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp). आज, सोमवार (12 फरवरी 2024) को एनएसई पर यह शेयर 4.51 फीसदी गिरकर 4,687.50 रुपये पर बंद हुआ है.

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने अपने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इस तरह उसका पीएटी 1,073 करोड़ रुपये हुआ है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.

 

कंपनी के इतने शानदार परिणाम के बाद जैफरीज़ ने अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि सोमवार को 4,687.50 रुपये पर बंद हुआ यह स्टॉक 5,650 रुपये का टारगेट पाएगा. चूंकि जैफरीज ने इसे 4,670 रुपये के स्तर पर रिकमंड किया था तो टारगेट प्राइस यहां से 20 प्रतिशत ऊपर है. जैफरीज़ ने इस शेयर के बाबत कहा कि दिसंबर तिमाही अच्छे संकेत दे रही है. उन्हें उम्मीद है कि दोपहिया वाहनों वाली इंडस्ट्री में साइकिलिक रिकवरी जारी रहेगी.

जैफरीज़ ने बताए ग्रोथ के कारण
ब्रोकरेज ने कहा कि हालांकि दोपहिया वाहनों में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 2 फीसदी कम हुई है, मगर कंपनी के प्रीमियम बाइक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रवेश से कई नई संभावनाएं खुलती नजर आती हैं. जैफरीज़ ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के अपने टारगेट को रिवाइज करने के पीछे कुछ मुख्य कारण गिनाए हैं-

तीसरी तिमाही में शानदार ग्रोथ – साल-दर-साल से तुलना करें तो इबिटा 47% बढ़ा है, जोकि जैफरीज़ के एस्टीमेट से 5 प्रतिशत अधिक है. दोपहिया वाहनों की मांग – जैफरीज़ को लगता है कि असामान्य साइकिलिक स्लोडाउन के बाद अब फिर से दोपहिया वाहनों की सेल में तेजी आएगी. हीरो ने इस बात को स्वीकारा है. हीरो की बदलती डिमांड – हीरो बाइक के बाजार हिस्सेदारी लगभग हर सेक्टर में कम हुई है, मगर 110cc+ बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज में बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है. यही भविष्य का ट्रेंड रहने वाला है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *