शेयर मार्केट में कल से शुरू होगा, कमाई वाला हफ्ता, यहाँ करें निवेश

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए 2 प्रमुख तरीके हैं. पहला कि आपने जिस शेयर में पैसा लगाया है वह ऊपर जाने लगे इससे आपका निवेश भी बढ़ने लगेगा. हालांकि, कई लोग शेयरों के नीचे जाने से भी पैसा कमाते हैं लेकिन वह कम इस्तेमाल किये जाने वाला ज्यादा जोखिम वाला रास्ता है. दूसरा प्रमुख तरीका है डिविडेंड. कंपनी जब अपने शेयरधारकों को कमाई या मुनाफे का कुछ हिस्सा देती है तो उसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है.

लाभांश कितना दिया जाना है यह कंपनी की बोर्ड मीटिंग में तय होता है. यह शेयर की फेस वैल्यु पर दिया जाता है. शेयर की फेस वैल्यु उसकी मार्केट वैल्यू से आमतौर पर बहुत कम होती है. जैसे कि एनएचपीसी के शेयर की मार्केट वैल्यू 100 रुपये से अधिक है लेकिन इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये ही है. इसलिए 100 फीसदी या 200 फीसदी का डिविडेंड सुनकर ही शेयरों में निवेश नहीं करना चाहिए. यह फैसला आपको शेयरों की फेस वैल्यु और संभावित मुनाफे के कैलकुलेशन के बाद ही करना चाहिए.

ये शेयर हो रहे हैं एक्स-डिविडेंड
Coforge Ltd: कंपनी हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर 5 फरवरी यानी सोमवार को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.
Mahanagar Gas Ltd: 12 रुपये के डिविडेंड वाला ये शेयर भी 5 तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा.

CMS Info Systems: यह शेयर 6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होगा. कंपनी 2.5 रुपये का डिविडेंड प्रति शेयर दे रही है.

GAIL (India) Ltd: 6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहे इस शेयर पर 5.5 रुपये का लाभांश मिल रहा है.

NTPC Ltd: 2.25 रुपये का डिविडेंड मिल रहा है. शेयर 6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे.

HPCL: कंपनी 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है और 7 फरवरी को ये शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है.

Gillette India: यह शेयर 8 फरवरी को एक्स डिविडेंड हो रहा है. कंपनी 2 डिविडेंड दे रही है.

शेयरधारकों को 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 40 रुपये का स्पेशल डिविडेंड मिलेगा.

ITC Ltd: 6.25 रुपये के डिविडेंड की घोषणा करने वाली आईटीसी लिमिटेड 8 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो रही है.

Shree Cement Ltd: यह शेयर 9 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. शेयरधारकों को 50 रुपये का प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा.

RITES Ltd: कंपनी 4.75 रुपये का डिविडेंड दे रही है. शेयर 9 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.

Sun Pharmaceutical Industries Ltd: शेयर 9 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होगा. शेयरधारकों को 8.75 रुपये प्रति शेयर मिलेंगे.

क्या होता है एक्स-डिविडेंड
एक्स-डिविडेंड वह कटऑफ डेट होती है जहां से और उसके बाद के नए शेयरधारकों को घोषणा किया गया डिविडेंड नहीं मिलेगा. मसलन अगर किसी शेयर का एक्स-डिविडेंड 9 फरवरी है तो उस दिन शेयर खरीदने वाले को इस डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. अब उसे अगले डिविडेंड की घोषणा का इंतजार करना होगा और एक्स-डिविडेंड से पहले शेयर को खरीदना होगा.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *