शेयर बाजार में कमाना है मुनाफा, तो जाने एक्सपर्ट्स की राय

बीते सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में तेजी रही. वहीं, एनालिस्ट्स के मुताबिक, स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंडस से तय होगी. सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और महंगाई के डेटा आने हैं. एनालिस्ट्स का कहना है कि हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. गुरुवार (7 मार्च) को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुए थे.

इसके अलावा फॉरेन इन्वेस्टर्स की गतिविधियां, वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार का ध्यान महंगाी के डेटा पर रहेगा. सप्ताह के दौरान मंगलवार (12 मार्च) को भारत और अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई के डेटा आएंगे. गुरुवार को होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई के डेटा जारी होंगे. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) की खरीदारी गतिविधियां जारी रह सकती हैं. ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.’’

12 मार्च को आएंगे खुदरा महंगाई के डेटा
जनवरी के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के डेटा और फरवरी के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई के डेटा मंगलवार (12 मार्च) को आएंगे. थोक महंगाई के डेटा गुरुवार (14 मार्च) को जारी किए जाएंगे.

हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव संभव
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका, चीन और भारत के महंगाई के डेटा से निवेशकों को वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य के बारे में जानकारी मिलेगी. हमारा अनुमान है कि हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा.’’

अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘निर्धारित मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के अलावा ग्लोबल मार्केट्स का प्रदर्शन बाजार को दिशा देगा. फिलहाल 4 महीने की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. ऐसे में तत्काल आधार पर बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.’’

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *