दिशा परमार बाेली – शादी का फैसला लेने से पहले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए
सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम और प्रिया के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. हालांकि फिलहाल इन दोनों के बीच वेदिका नाम की मुसीबत आ गई है .सोनी टीवी का सबका पसंदीदा शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2‘ (Bade Acche Lagte Hain) दो ऐसे इंसानों की एक क्लासिक प्रेम कहानी है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन शादी के बाद दोनों एक दूसरे में अपना प्यार ढूंढ लेते हैं. इस शो के लीड एक्टर्स –दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta), प्रिया (Priya) और राम (Ram) के रोल में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों की वाहवाही हासिल कर रहे हैं. जहां इस कहानी में बताया गया है कि सच्चा प्यार अपनी राह ढूंढ लेता है और आपकी
दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है, वहीं यह शो इस बात पर भी ज़ोर देता है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए और अपनी खुशी के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं रहना चाहिए | सोनी टीवी का सबका पसंदीदा शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2‘ (Bade Acche Lagte Hain) दो ऐसे इंसानों की एक क्लासिक प्रेम कहानी है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन शादी के बाद दोनों एक दूसरे में अपना प्यार ढूंढ लेते हैं. इस शो के लीड एक्टर्स –दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta), प्रिया (Priya) और राम (Ram) के रोल में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों की वाहवाही हासिल कर रहे हैं. जहां इस कहानी में बताया गया है कि सच्चा प्यार अपनी राह ढूंढ लेता है और आपकी ज़िंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है, वहीं यह शो इस बात पर भी ज़ोर देता है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए और अपनी खुशी के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं रहना चाहिए| बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्रिया का किरदार आज की नारी की झलक दिखाता है. वह खुद आत्मनिर्भर है, आर्थिक रूप से सुरक्षित है और अपनी राय जाहिर करने वाली महिला है. प्रिय खुद एक आदर्श पत्नी वाले रोल में फिट नहीं होना चाहती. इस बारे में बताते हुए दिशा परमार कहती हैं, “प्रिया एक आत्मनिर्भर और आज़ाद ख्यालों वाली महिला है, जो किसी और से खुशी की चाहत नहीं रखती. मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि महिलाओं को शादी के लिए कदम बढ़ाने से पहले आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहिए.”
जानिए क्या हैं दिशा का कहना
महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के अपने मुद्दे का समर्थन करते हुए दिशा परमार आगे कहती हैं कि क्योंकि खराब परिस्थिति में यदि एक महिला इस रिश्ते को तोड़ना या उसमें बने रहना भी चाहे, तो इसका फैसला उसके ना कमाने पर निर्भर नहीं होना चाहिए. इसलिए आर्थिक स्वतंत्रता बहुत जरूरी है, खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए.” प्रिया की तरह दिशा की भी यह सोच हैं और वह खुद भी एक आत्मनिर्भर एक्ट्रेस हैं.
सीरियल में आएगा मजेदार मोड़
सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में फिलहाल कहानी में बड़ा दिलचस्प मोड आया हैं. जल्द ही हम प्रिया को एक बड़ा फैसला लेते हुए देखने वाले हैं. दरअसल राम को लेकर प्रिया हमेशा ‘बैकफुट’ में नजर आ रही थी लेकिन अब प्रिया आखिरकार एक स्ट्रॉन्ग कदम उठाते हुए नजर आएंगी जहां वह राम से यह बोलेंगी है कि वो वेदिका को उनके घर से जाने के लिए कहे. उनके इस कदम से इस शो में काफी ज्यादा रोमांचक मोड़ आने वाला है|