वंदे भारत से कर सकतें है रामलला के दर्शन, PM मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब वह वंदे भारत ट्रेन से अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे. दरअसल, जल्द वंदे भारत ट्रेन की सौगात पटना को मिलने जा रही है. यह वंदे भारत ट्रेन पटना से लखनऊ वाया अयोध्या (Patna-Lucknow Vande Bharat) चलेगी. पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत शुरू होने से बिहारवासियों के लिए अयोध्या जाना आसान हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे.

#WATCH आरा, बिहार: केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, “, “पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है जिसे प्रधानमंत्री मोदी 12 तारीख को हरी झंडी दिखाएंगे… ” pic.twitter.com/pCYYFlusla — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024

इस रूट से चलेंगी यह तीनों ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, साहेबगंज, अकबरपुर होते अयोध्या से लखनऊ तक जाएगी. इस ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन चलाने की तैयारी है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की खासियत यह है कि एक ही दिन में यह पटना से आयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी और उसी दिन वापस आ जाएगी.

 

झारखंड को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
झारखंड को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. रांची से वाराणसी के बीच इस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च से शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. रांची से वाराणसी के बीच की दूरी यह ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. बता दें कि झारखंड में पहले से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रांची से पटना और रांची से हावड़ा के बीच होता है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *