लोग Alexa से पूछते है ऐसे बचकाने सवाल, चकराया दिमाग

Amazon के पॉपुलर स्मार्ट स्पीकर्स Alexa वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आते हैं. एलेक्सा के साथ लोग कई तरह के सवाल भी पूछते हैं. हर साल की तरह अमेजन ने साल जनवरी 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक पूछ गए उन सवालों की लिस्ट जारी की है. जो यूजर्स ने एलेक्सा से पूछे हैं. पिछले साल के सवालों में ChatGPT से लेकर बॉलीवुड तक कई सवाल लोगों की लिस्ट में रहे.

भारतीय यूजर्स ने एलेक्सा से कई विषयों पर सवाल किए, जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं, वैश्विक विकास और यहां तक कि AI के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी शामिल थे. अमेजन ने जो लिस्ट शेयर की है. उसके मुताबिक लोगों ने कई तरह के सवाल किए हैं. जैसे भारत के पहले प्रधानमंत्री कोन थे? ChatGPT क्या है? गौर करने वाली बात ये है कि ChatGPT और AI पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में से रहे. OpenAI का ChatGPT दुनिया के तेजी ग्रो करने वाले ऐप्स में से एक है.

इन सबके अलावा भारतीय यूजर्स ने एलेक्सा से कुछ लेटेस्ट बॉलीवुड गॉसिप्स संबंधी सवाल भी पूछे. मशहूर हस्तियों की कुल संपत्ति से लेकर लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, एलेक्सा से साल के कुछ सबसे चर्चित विषयों के बारे में सवाल यूजर्स ने पूछे. यूजर्स ने खासतौर पर लोकप्रिय हस्तियों की उम्र और नेट वर्थ को लेकर काफी रुचि दिखाई. आलिया भट्ट, शाहरुख खान और विराट कोहली जैसी हस्तियों के बारे में लोगों ने कफी सवाल किए.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी लेकर लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. यूजर्स ने फिल्मों, टीवी शो और संगीत पर अपडेट भी मांगे. फेमस फिल्मों के डॉयलॉग को भी लेकर रिक्वेस्ट यूजर्स ने किए. इसके अलावा पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछताछ भी की.

ऐसे थे कुछ सवाल:

Alexa, who are there in Bigg Boss?
Alexa, tell me a dialogue from Pushpa”
Alexa, Pathaan का dialogue सुनाओ
Alexa, मंजुलिका की कहानी सुनाओ
Alexa, बाबूराव का dialogue सुनाओ
Alexa, who won Khatron ke Khiladi 13?
Alexa, Tiger 3 ने कितना कमाया?
Alexa, जवान की कहानी बताओ
Alexa, who is the king of Bollywood?
Alexa, what is the box office collection of Pathaan?
इन सबके अलावा एलेक्सा ने यूजर्स की मदद बिरयानी, बटर चिकन और चाय जैसे लोकप्रिय व्यंजनों की रेसिपी बताने में भी. साथ ही गाने सुनने के लिए भी लोगों की पसंद एलेक्सा ही रहा.

ऐसे थे कुछ सवाल:

Alexa, चाय कैसे बनाते है?
Alexa, Maggi कैसे बनाते है?
Alexa, what is the recipe of butter chicken?
Alexa, how to make palak paneer?
Alexa, what is the recipe of biryani?
Alexa, how to make pizza?
Alexa, how to make cold coffee?
Alexa, how to make Potlee biryani?
Alexa, what is the recipe of कढ़ाई chicken?
Alexa, how to make chocolate?
एलेक्सा से लोगों ने उसकी पर्सनैलिटी के बारे में भी कई सवाल किए जैसे:

Alexa, who are your parents?
Alexa, are you single?
Alexa, क्या तुम dance कर सकती हो?
Alexa, do you know my girlfriend’s name?
Alexa, आप को चाय बनानी आती है?
Alexa, क्या तुम मेरी बहन बनोगी?Alexa, do you go to school?
Alexa, क्या तुम मेरे साथ घूमने चलोगी?
Alexa, are you scared of ghosts?
Alexa, तुम्हारी शादी कब होगी?

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *