[ad_1]
ट्वीट वॉर- सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्वीट को लेके हुआ विवाद ,अब रंगोली चंदेल भी हुई शामिल –सोनाक्षी ने की मुंबई पुलिस से शिकायत |
बॉलीवुड में सभी फिल्मो की शूटिंग को रोक दी गई है लॉकडाउन की वजह से वही अब ट्विटर पे आये दिन कोई ना कोई स्टार्स ट्वीट वॉर में पड़े नज़र आते है हाल ही में बॉलीवुड एक्टर्स सोनाक्षा सिन्हा और फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच एक ट्विटर वॉर चल रही है जिसमें अब रंगोली चंदेल भी कूद गई हैं। दरअसल, विवेक ने मुंबई मिरर अख़बार की एक फोटो को ट्वीट करते हुए सवाल किया कि इस वक्त शूटिंग कौन करता है। इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही थीं। विवेक के ट्वीट के बाद सोनाक्षी ने इस पर जवाब दिया साथ ही मुंबई पुलिस से शिकायत कर दी।
इसके बाद दोनों के बीच ट्वीट्स की जंग छिड़ी हुई है और अब इस वॉर के बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी आ गई हैं और उन्होंने डायरेक्टर के पक्ष में ट्वीट किया है।रंगोली ने विवेक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पेपर का ये सेक्शन जब भी प्रिटिंग के लिए जाता है तो फ्रेश फोटो ही छापता है। अगर विवेक सर ने ये सोचा कि सोनाक्षी जी इस वक्त शूटिंग कर रही हैं तो ये उनकी गलती नहीं है। पेपर को थ्रोबेक या कुछ फोटो के साथ मेंशन करना चाहिए था’।
क्या है पूरा मामला
इस विवाद की शुरुआत विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने मुंबई मिरर की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही थीं और कैप्शन में लिखा था- Sonakshi Sinha in a classic freeze-frame, stepping out of a studio in Goregaon…अखबार में छपी इस फोटो को ट्वीट करते हुए विवेक ने पूछा- ऐसे वक़्त में शूटिंग कौन करता है? विवेक के इस ट्वीट का पता जब सोनाक्षी को चला तो वो भड़क गयीं
सोनाक्षी ने विवेक को जवाब देते हुए लिखा, ”एक निर्देशक और यूनियंस और फ़िल्म बॉडीज़ का सदस्य होने के नाते आपसे उम्मीद की जाती है कि आपको ज्यादा जानकारी होगी कि इस वक़्त कोई शूटिंग नहीं कर रहा है, क्योंकि स्टूडियोज़ बंद हैं और यह देशव्यापी लॉकडाउन है। मुझे यक़ीन है कि मुंबई मिरर के शब्दों में क्लासिक फ्रीज़ फ्रेम का मतलब थ्रोबैक होता है।”
इसके साथ सोनाक्षी ने इस शूटिंग की तस्वीर शेयर करके बताया कि यह 5 नवंबर 2019 की है। इस तस्वीर में सोनाक्षी फरहा ख़ान और वरुण शर्मा के साथ दिख रही हैं। उन्होंने वही ड्रेस पहनी हुई है, जो मुंबई मिरर की कतरन वाली फोटो में है।
।
[ad_2]
Source link