लैपटॉप भी हो सकता है फोन से मोनिटर, दूर बेठे इस तरह करें काम

हमारे लैपटॉप में काफी सारे डॉक्यूमेंट्स और डेटा मौजूद होता है. ऐसे में कई घर से बाहर रहने पर हमारे पास लैपटॉप नहीं होता. लेकिन, कुछ फाइल्स या डेटा को एक्सेस करना बहुत जरूरी हो जाता है. ऐसे में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम आपको एक कमाल के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फोन से ही लैपटॉप या डेस्कटॉप को रिमोटली एक्सेस कर पाएंगे.

आपको बता दें कि लैपटॉप के डेटा को रिमोटली एक्सेस करने के लिए इसका ऑन होना जरूरी है. ऐसे में अगर आप घर पर लैपटॉप भूल गए हैं तो आपको अपने किसी फैमिली मेंबर से कहकर लैपटॉप को ऑन करवा सकते हैं. फिर Chrome Remote Desktop आपकी मदद करेगा. इससे आप दूर होते हुए भी मोबाइल नेटवर्क पर लैपटॉप डेटा को पूरी तरह से कंट्रोल कर पाएंगे. यहां तक की साउंड का कंट्रोल भी आपके पास होगा. अब आइए जानते हैं आप लैपटॉप डेटा को रिमोटली कैसे एक्सेस कर सकते हैं.

मोबाइल से ऐसे करें लैपटॉप को एक्सेस:

सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें. ध्यान रहे कि आपने अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन किया हुआ हो.
इसके बाद Chrome Remote Desktop पेज पर जाएं और Access my computer को सेलेक्ट करें.
इसके बाद आपको Set up remote access का पेज दिखाई देगा. इस पर आपको ब्लू कलर के डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद एक क्रोम रिमोट डेस्कटॉप का पॉप-अप पेज ओपन होगा.
इसमें आपको Add to chrome के बाद Add Extension का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद ये एक्सटेंशन एड हो जाएगा.
इसके बाद इस एक्सटेंशन पर क्लिक करने पर इस प्रोग्राम को इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा. इसे आपको इंस्टॉल करना होगा.
फिर Remote Access में जाने के बाद आपको यहां अपना सिस्टम नेम डालना होगा और फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको एक पिन डालना होगा, जो आपको याद रहे.
इसके बाद अपने स्मार्टफोन में क्रोम रिमोट डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें या Chrome Remote Desktop पेज पर जाएं.
फिर अपने PC का नाम सेलेक्ट करें, जिससे आप रिमोटली करनेक्ट करना चाहते हैं.
फिर अपना पिन डालें और Continue करें.
इसके बाद आपको अपने लैपटॉप का एक्सेस मिल जाएगा.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *