लाकडाउन के बीच आमिर खान के करीबी अस्सिटेंट आमोस का हुआ निधन -आमिर से था गहरा नाता – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]


बॉलीवुड समाचार

बॉलीवुड के पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों से भरा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से सभी किस्म के काम-काज बंद हैं। वहीं, इंडस्ट्री से लगातार बुरी ख़बरें आ रही हैं। कई एक्टर और कलाकार हाल के दिनों में दुनिया को अलविदा कह दिया। आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं, साथ ही वह बहुत ही कम लोगों पर भरोसा करते हैं. आमिर खान के उन भरोसेमंद लोगों में से एक थे उनके असिस्टेंट आमोस जिनका मंगलवार सुबह निधन को गया…

13 मई, 2020 01:15

197

0

लाकडाउन के बीच आमिर खान के करीबी अस्सिटेंट आमोस का हुआ निधन -आमिर से था गहरा नाता

आमोस करीब 25 साल से आमिर खान के लिए काम कर रहे थे. हार्ट अटैक से आमोस का निधन हो गया. आमोस को खोने का गम आमिर खान को जरूर होगा, क्योंकि आमोस न सिर्फ उनके असिस्टेंट थे, बल्कि लंबे समय से उनके साथ काम करने के चलते वो आमिर के परिवार के सदस्य की तरह बन गए थे |

आमोस का निधन मंगलवार सुबह 11:30 मुंबई में हुआ. आमोस के निधन से न सिर्फ आमिर खान बल्कि उनका पूरा परिवार गमजदा है | आमोस को आमिर की परछाई भी कहा जाता था. आमोस को इंडस्ट्री में आमिर खान की चलते ज्यादातर लोग जानने लगे थे | आपको बता दें पिछले 25 सालों में कुछ ही साल ऐसे रहे जब आमोस ने आमिर के लिए काम नहीं किया | उस समय आमिर ने निजी कारणों के चलते बॉलीवुड से थोड़ी दूरी बना ली थी | आमोस ने ना सिर्फ आमिर खान के लिए काम किया बल्कि कुछ सालों तक उन्होंने रानी मुखर्जी के लिए भी काम किया था | पीटीआई के मुताबिक, इस बात की जानकारी आमिर के करीबी मित्र करीम हाजी ने दी। करीम ने कहा कि आमोस सुबह बेहोश हो गए। इसके बाद आमिर ख़ान और निर्देशख किरण राव और टीम द्वारा उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। करीम ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘आमोस ने एक सुपरस्टार के साथ काम किया लेकिन वह बहुत ही शांत और सरल थे। वह आमिर ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए ऐसे थे। उन्होंने सभी को सहजता से रखा और एक अद्भुत व्यक्ति थे। वह एक बेहतरीन दिल वाले और मेहनती इंसान थे। उनको कोई गंभीर बीमार नहीं थी। उनकी मृत्यु काफी चौकाने वाली है। वह काम करते हुए इसे दुनिया को अलविदा कह दिया। आमिर और किरण को इससे काफी गहरा झटका लगा है। आमिर ने हमें एक संदेश भेजा है और कहा है कि यह एक अपूरणीय क्षति है। हम उन्हें याद करेंगे। ‘



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *