लड़की के चक्कर में हुई बदनामी नही झेल पाया युवक, की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के शाजापुर से चौंकाने वाली खबर है. जिले के लालाखेड़ी कुल्मी गांव के 23 साल के शख्स ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. उसने मौत से पहले बाकायदा दो अलग-अलग वीडियो बनाए. एक वीडियो में उसने आत्महत्या का कारण भी बताया. उसके बाद उसने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और वारदात को अंजाम दिया. गांववाले आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए. लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था. वह अपने ददिहाल की जगह ननिहाल में रहता था.

सब इस्पेक्टर बाबूलाल डाबी ने बताया कि लालखेड़ी कुल्मी गांव से सूचना मिली थी कि एक 23 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि मृतक का नाम अंकित था. उसने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने उसकी शव की जांच कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अंकित ने सलफास की गोलियां खाते हुए खुद का वीडियो बनाया और मरने से पहले उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट भी किया. उसने दो अलग अलग वीडियो बनाए. एक वीडियो में उसने मौता की वजह बताई है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक ने एक वीडियो में बताया कि उसने गांव के ही एक युवक की बहन से मोबाइल पर दो बार बात की थी. उसके बाद लड़की के भाई अल्ताफ ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक जंगल में है. उसने पेड़ के नीचे बैठकर ही सल्फास की गोलियां खा लीं. युवक के जहर खाने की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. लेकिन, उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. अब इस इस मामले में बेरछा थाना पुलिस ने गांव के अल्ताफ शाह नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसी का जिक्र मृतक ने वीडियो में किया है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. उसने कई रील बनाकर अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर अपलोड की थीं. कई वीडियो में वह फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए दिख रहा है. मृतक युवक ददिहाल की जगह ननिहाल में रहता था. जानकारी के मुताबिक वह भूतिया तालाब गांव का रहने वाला था.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *