रील लाइफ का विलेन रियल लाइफ का हीरो -प्रकाश राज – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

सिंघम और दबंग जैसी फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले प्रकाश राज को  तो आप सब  जानते ही होंगे ,पर असल ज़िंदगी में इन्होंने  हीरो वाला काम किया है. coronavirus के कहर से पूरी दुनिया परेशान है कई काम बंद है ऐसे में जो लोग जिनका काम ही रोज की  कमाई से  होता है उनके ये लिए  समय बहुत ही  मुश्किल है।

फिल्मों में भले ही विलेन का रोले करने वाले अभिनेता, निर्देशक और निर्माता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस संकट की घड़ी में अपने स्टाफ के लिए बने भगवन की सबको दी एडवांस सैलरी

सिंघम और दबंग जैसी फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले प्रकाश राज को  तो आप सब  जानते ही होंगे ,पर असल ज़िंदगी में इन्होंने  हीरो वाला काम किया है. coronavirus के कहर से पूरी दुनिया परेशान है कई काम बंद है ऐसे में जो लोग जिनका काम ही रोज की  कमाई से  होता है उनके ये लिए  समय बहुत ही  मुश्किल है। प्रकाश राज भले ही  फिल्मों में  विलेन का रोल करते होंगे पर संकट की घड़ी में उन्होंने अपने घर में और साथ काम करने  वाले लोगो के लिए  भगवान बनकर खड़े हुए  .अभिनेता ,निर्देशक और निर्माता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों में काम करने वाले लोगों के लिए जो खास काम किया है, उसकी जमकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने अपने स्टाफ और फिल्म क्रू के लोगों को मई तक की एडवांस में सैलरी दे दी है.प्रकाश राज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया और बताया कि जनता कर्फ्यू… मेरे जमा फंड की ओर देखो, मेरे फार्म्स, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्थाओं और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिग के कारण मेरी तीन फिल्मों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कम से कम आधी तनख्वाह दे दी है. मैं आगे भी लगातार उनके लिए कुछ करता रहूंगा जो मुझसे हो सकेगा.’उन्होंने अपने ट्वीट में फैंस से ऐसे लोगों की मदद करने की अपील करते हुए लिखा है कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि उन लोगों की जरूर मदद करें, जिनको काफी जरूरत है. जिंदगी को वापस देने का समय है, एक-दूसरे के लिए खड़े होने का समय है.प्रकाश राज के इस काम की सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रकाश राज से पहले अभिनेता मनीष पॉल ने भी अपने स्टाफ को एडवांस सैलरी देकर छुट्टी पर भेज दिया है.

प्रकाश राज का ट्वीट

पूरी दुनिया में ये वायरस तबाही मचाने को आतुर है. इस वायरस के कारण देश के 548 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक 400 से आदिक  मामले सामने आ चुके हैं



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *