बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो किसी भी आम शख्स को रातों-रात स्टार बनाने का दम रखती है. एक ही फिल्म करके कुछ एक्टर्स को अचानक ऐसा फेम मिलता है कि फिर ये आगे काम ना भी करें तो भी इन्हें याद रखा जाता है. हालांकि, ये बात और है कि इनमें से कुछ अचानक ही इंडस्ट्री छोड़ कर गायब हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने शाहरुख खान जैसे स्टार के साथ अपने करियर की शुरुआत की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद भी इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और एक करोड़पति बिजनेसमैन से शादी के बाद विदेश में बस गई.
शादी के बाद एक्टिंग छोड़कर अब एक्ट्रेस हैप्पी मैरीड लाइफ एंजॉय कर रही है. पिछले दिनों ये एक्ट्रेस एक बड़े सड़क हादसे के चलते चर्चा में थी. इटली में हुए इस हादसे में एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान स्टारर ‘स्वदेस’ फेम गायत्री जोशी की.
गायत्री जोशी ने स्वदेस के साथ 2004 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन फिर इन्होंने 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और विदेश में जाकर बस गईं. अब गायत्री लाइमलाइट से दूर घर-परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
गायत्री जोशी ने साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मैं शादी के बाद अपना पूरा समय अपने परिवार और बच्चों को देना चाहती थी. इसलिए मैंने शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. स्वदेस के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. लेकिन, मुझे टाइपकास्ट किया गया. इन ये सभी किरदार स्वदेस के किरदार से मिलते थे. लेकिन, मैं फिर से इस तरह का किरदार नहीं करना चाहती थी.’
गायत्री जोशी के पति विकास ओबेरॉय की बात करें तो वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं. विकास की 2800 करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप है. बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी के बाद ही गायत्री ने अपने करियर को पीक पर ही अलविदा कह दिया. गायत्री जोशी अब अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ विदेश में सेटल हो चुकी हैं. कपल के 2 बेटे भी हैं. गायत्री अब ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं. लेकिन, पिछले दिनों वह एक बड़े हादसे को लेकर चर्चा में थीं.