मोटापे की वजह से झेला रिजेक्शन, फिर OTT से बॉलीवुड तक का सफ़र किया तय

OTT : तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों से साउथ में जलवा बिखेर चुकीं राशि खन्ना की ये दूसरी हिंदी फिल्म है. साल 2013 में एक्ट्रेस राशि खन्ना जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औसतन रही थी. डेब्यू फिल्म से बॉलीवुड में कुछ खास पहचान न बना पाने के बाद राशि खन्ना ने साउथ फिल्मों का रुख कर लिया. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

02
ig

एक्ट्रेस ने साल 2014 में फिल्म ‘मनम’ से तेलुगू इंडस्ट्री का रुख किया और वहां उन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला. हालांकि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं जिस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साउथ में अक्सर एक या दो फिल्म फ्लॉप होने से काम मिलना बंद हो जाता है. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

03
ig

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में राशि खन्ना ने साउथ इंडस्ट्री में रिजेक्शन और बॉडी शेमिंग पर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में वजन के चलते उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था. फिल्म डायरेक्टर्स उन्हें ‘ओवरवेट’ और ‘गैस टैंकर’ जैसे नामों से बुलाते थे और फिल्म से बिना कोई ऑडिशन लिए ही सीधे-सीधे रिजेक्ट कर देते थे. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

04
ig

इंडस्ट्री में काम न मिलने और वजन के चलते ताने मिलने पर राशि खन्ना ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और अपनी कमाल की ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था. 2014 से लेकर 2021 तक साउथ फिल्मों में काम करने के बाद साल 2022 में राशि खन्ना ने एक बार फिर हिंदी फिल्मों का रुख किया, लेकिन इस बार उन्होंने सिल्वर स्क्रीन की बजाय ओटीटी को चुना. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

05
ig

साल 2022 में राशि खन्ना ने अजय देवगन की थ्रिलर वेब सीरीज ‘रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से हिंदी में वापसी और ओटीटी डेब्यू किया. अजय देवगन की इस सीरीज में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया था जिसके बाद बॉलीवुड में उनके लिए नए अवसरों की राह खुल गई. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

06
ig

‘रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में अपने अभिनय से सबकी खूब वाहवाही लूटने के बाद राशि खन्ना पिछले साल ओटीटी पर आई शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आई थीं. ‘फर्जी’ और ‘रूद्र’ में शानदार अभिनय से राशि खन्ना हिंदी ऑडियंस पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहीं. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

07
ig

15 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘योद्धा’ से राशि खन्ना बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं. साल 2013 में आई फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में राशि सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं. अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ में उनके साथ दिशा पाटनी भी अहम में भूमिका में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार- instagram@raashiikhanna)

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *