‘आर्टिकल 370’ फिल्म को डायरेक्टर ‘आदित्य सुहाष जांभाले’ (Aditya Suhas Jambhale) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी यामी गौतम के पति आदित्य धर, अर्जुन धवन और डायरेक्टर आदित्य ने लिखी है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
फिल्म में यामी गौतम के साथ ‘अरुण गोविल’ (Arun Govil) ने भी लीड किरदार निभाया है. अरुण गोविल फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी कश्मीर से हटाई गई ‘धारा 370’ के इर्द-गिर्द घूमती है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
मोदी सरकार ने इस धारा को कश्मीर से हटा दिया है. हालांकि इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी सराहना भरे पोस्ट भी लिखे हैं. इतना ही नहीं फिल्म को रेटिंग के मामले में भी लोगों ने आगे रखा है. IMDB पर इस फिल्म की 10 में से 8.8 रेटिंग दी गई है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 5 करोड़ 9 लाख रुपयों का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद फिल्म के रिव्यू भी शानदार रहे. जिससे अगले दिन भी सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखने पहुंचे. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ 4 लाख रुपयों की कमाई की थी. साथ ही फिल्म की काफी तारीफ भी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र अपने 1 भाषण में कर डाला. फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ 6 लाख रुपयों की कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में लगातार छाई हुई है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 36 करोड़ के पार पहुंच गई है. जल्द ही फिल्म 50 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
फिल्म ने भारत समेत खाड़ी देशों में भी अच्छा व्यापार करना शुरू कर दिया था. लेकिन इस फिल्म को खाड़ी देशों में से यूएई को छोड़कर सभी देशों में बैन कर दिया गया है. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)