मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ‘हरियाणा में सिक्खों की सेवा में खट्टर’ पुस्तक का विमोचन किया. इस दैरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द से जल्द चुनाव होंगे. इसमें हमारी कोई दखलंदाजी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए हमेशा सिख समुदाय आगे आया है. सिख मर्यादा के अनुसार हम कभी भी मन में भेदभाव नहीं रखते.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द से जल्द चुनाव होंगे. नई कमेटी अपना कार्य करें. इस कमेटी में हमारी कोई भी दखलंदाजी नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा गुरु आगमन का स्थान कुरुक्षेत्र है. पीपली हाईवे के पास एक सिख म्यूजियम बनाया जाएगा. सीएम बुधवार को वो बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में पहुंचे थे. उनके साथ ही इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री संदीप सिंह, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भूपेंद्र असन्ध, तरलोचन सिंह, पुस्तक लेखक प्रभलीन सिंह मौजूद रहे.
बांग्लादेश से कोलकाता, फिर नूंह…लड़कियों की तस्करी मामले में दोषी 3 रोहिंग्या को कोर्ट ने सुनाई सजा
देश की सेवा के लिए आगे आया सिख समुदाय
सीएम खट्टर ने कहा कि देश की सीमा पर सबसे ज्यादा सिख नौजवान तैनात हैं. देश की सेवा के लिए हमेशा सिख समुदाय आगे आया है. इसमें लंगर की सेवा एक बड़ा उदाहरण है. सिख सेवा भावना के साथ हमेशा आगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सिख मर्यादा के अनुसार हम कभी भी मन में भेदभाव नहीं रखते.
सिख महापुरुषों ने मानवता की सेवा की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग हमारा परिवार है. सारा समाज एक है. उन्होंने कहा कि जितने भी संत महापुरुष हुए हैं सबने कुछ ना कुछ अच्छा किया है और मानवता की सेवा की है. समय-समय पर महापुरुषों ने सही मार्ग दिखाया है. जो सभी की भलाई के लिए साबित हुआ है. सिख महापुरुषों ने बिना भेदभाव के समाज को बेहतर बनाने का संदेश दिया है.