मुंह उठा कर कहीं भी ना करें पैसा निवेश, पहले जान ले यह ट्रिक

कहीं भी पैसा निवेश (Investment) करने का आपका निर्णय सही साबित होगा या गलत, यह कई बातों पर निर्भर करता है. माना जाता है कि स्‍वयं को सही जानकारी, अच्‍छी पूछ-पड़ताल और विशेषज्ञों की सलाह से लिया गया निर्णय मीठा फल देता है. एक शोध में यह भी पता चला है कि दिन का कोई खास समय भी सही या गलत निवेश निर्णय लेने में अहम योगदान देता है. एक व्‍यक्ति सुबह ज्‍यादा अच्‍छा निवेश निर्णय ले सकता है तो कोई दूसरा शाम को अच्‍छा इनवेस्‍टमेंट डिसीजन ले सकता है.

जर्नल ऑफ बिजनेस वेंचरिंग (Journal of Business Venturing) में प्रकाशित हुई एक स्‍टडी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट को आईयू केली स्‍कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर क्रिस्टिआनो गुआराना और यूसीएफ में मैनेजमेंट के असिस्‍टेंट प्रोफेसर जैफ गिश ने लिखा है. शोध में निवेश निर्णय के लिए दिन के सही समय का निर्धारण व्‍यक्तियों की आंतरिक घड़ी की प्रक्रिया (circadian rhythm) के आधार पर किया गया है.

क्‍या है circadian rhythm
हर व्‍यक्ति के अंदर एक प्राकृतिक घड़ी होती है. इसे आतंरिक घड़ी (circadian rhythm) कहते हैं. मानव शरीर की यही आंतरिक क्रिया व्‍यक्ति के चौकन्‍नेपन, जागने तथा सोने को नियंत्रित करती है. प्रत्‍येक व्‍यक्ति दिन के 24 घंटों में से कुछ समयावधि में ज्‍यादा चौकन्‍ना और सजग रहता है तो कुछ में सुस्‍त. इस आधार पर व्‍यक्तियों की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं. जो सुबह के समय ज्‍यादा सजग रहते हैं, उन्‍हें लार्क्‍स (larks) कहते हैं. जिनके शरीर और दिमाग में दिन में लेट स्‍फूर्ति आती हैं उन्‍हें उल्‍लू (owls) की श्रेणी में रखा गया है. तीसरी श्रेणी ऐसे लोगों की है जो मिश्रित व्‍यवहार करते हैं. यानी वे लगभग एक समान व्‍यवहार करते हैं.

सही समय पर निर्णय लेना हितकर
आईयू केली स्‍कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर क्रिस्टिआनो गुआराना का कहना है कि शोध में सामने आया कि अगर कोई व्‍यक्ति उस समय कहीं पैसा लगाने का निर्णय लेता है जो समय उसकी आंतरिक घड़ी के अनुसार उसके चौकस रहने का है तो वह सही निर्णय लेता है. अगर वो अपनी आंतरिक घड़ी के विपरीत समय में निर्णय लेगा तो वो सही निवेश निर्णय नहीं ले पाएगा. उदाहरण के लार्क श्रेणी में आने वाला व्‍यक्ति दिन ढले या शाम को इन्‍वेस्‍टमेंट डिसीजन लेगा तो संभावना यही है कि उसका निर्णय कमजोर और गलत ही होगा.

शोध में पता चला कि आउल इन्‍वेस्‍टर्स (Owl Investors) ने सुबह के समय लार्क इन्‍वेस्‍टर (Lark Investors) के मुकाबले असफल वेंचर्स में ज्‍यादा निवेश किया. वहीं लार्क इन्‍वेस्‍टर्स ने शाम के समय ओवल इन्‍वेस्‍टर्स की बजाय असफल वेंचर्स में ज्‍यादा निवेश किया.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *