डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में पहली फाइनलिस्ट बनीं मनीषा रानी को विवेक अग्निहोत्री ने सपोर्ट किया. उन्होंने मनीषा के संघर्षों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे मनीषा एक बिहार के एक छोटे कस्बे से निकलकर सपनों की नगरी मुंबई पहुंची और पहले छोटे मोटे काम किए और आज एक बड़ा नाम बन गई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मनीषा रानी ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. अपने अल्हड़पन और सादगी से उन्होंने लोगों का दिल जीता था. इससे पहले, वह सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर थीं. शो के बाद उन्हें ‘झलक दिखला जा 11’ में एंट्री मिली और फाइनलिस्ट बनी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री ने मनीषा रानी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मैं यंग इंडियन्स की सफलता से बेहद खुश हूं. बिहार के एक छोटे कस्बे, मुंगेर की इस यंग मिडिल क्लास लड़की को देखें. 8 साल की उम्र में इसके माता-पिता अलग हो गए.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे काम करने के बाद 2015 में किस्मत उन्हें मुंबई ले आई और उन्हें डांस इंडिया डांस के लिए चुना गया, लेकिन पहले ही राउंड में उन्हें बाहर कर दिया गया.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “फिर उन्होंने अपनी प्रतिभा को एक चुनौती के रूप में लिया, असहनीय संघर्ष के साथ खुद को कड़ी मेहनत से तैयार किया. 9 साल बाद, मनीषा रानी नाम की यह यंग, क्रिएटिव और टैलेंडेट लड़की झलक दिखला जा 11 के फाइनल में है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “आज, यह प्रतिभाशाली भारतीय, मनीषा रानी, जिनके पास कभी कोई संसाधन नहीं था और कोई उम्मीद नहीं थी. अब एक सोशल मीडिया सेंसेशन और सबसे कम उम्र की हस्तियों में से एक है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “भारतीय युवाओं की यही बात मुझे उम्मीद देती है. वह 11 साल से भारत के छोटे शहरों की 11 अनाथ और टैलेंटेड लड़कियों को भी स्पोंसर करती हैं. मां सरस्वती आप पर सदैव कृपा बनाए रखें.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
विवेक अग्निहोत्री के सपोर्ट और सराहना करने पर मनीषा रानी ने खुशी जताई और प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विवेक के सपोर्ट करने का आभार जताया. एक्टर सोनू सूद ने भी मनीषा को सपोर्ट किया. उन्होंने सोनू का भी आभार जताया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)