गुरुवार, 29 फरवरी, को भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आई एक गुड न्यूज़ ने भारत के शेयर बाजारों में जोश फूंक दिया है. पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर चल रहा शेयर बाजार आज उड़ान रहा है. आज, शुक्रवार को, सेंसेक्स लगभग 700 अंक तो निफ्टी-फिफ्टी 200 से अधिक अंक उछलकर ट्रेड कर रहा है. यह एक बार फिर 22,200 के ऊपर निकला है. चलिए, जानते हैं शेयर मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट भविष्य को लेकर क्या रणनीति अपनाने की सलाह दे रहे हैं.
उससे पहले आपको बता दें कि कल भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को लेकर आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में भारत की जीडीपी 8.4 की रफ्तार से बढ़ी है. पहले आशंका थी कि वृद्धि दर इससे कम रह सकती है. कल, सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए, वे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खीचने के लिए काफी थे. आज बाजार में आए उछाल ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.
आने वाला समय करेगा उद्धार
बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार तेजी में है. आने वाले समय में जीडीपी के आंकड़ों के उत्साहित विदेश संस्थागत निवेशकों (FIIs) के फंड का सकारात्मक प्रवाह देखने को मिल सकता है. इससे निफ्टी को नई ऑल-टाइम हाई तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ बाकी सेक्टर भी आज तेजी के घोड़े पर सवार दिखे. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 0.7 फीसदी ऊपर थे. डर का मीटर VIX 0.2 प्रतिशत गिरकर 15 पर आ गया. विक्स का गिरना बाजार के ऊपर जाने का संकेत होता है.