अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल में अपना अपना लेटेस्ट प्लान अमृतबाल (Amritbaal) लॉन्च किया. अमृतबाल एक व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा योजना है. इस प्लान को विशेष रूप से बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है.
इस प्लान को ‘Plan 874’ नाम भी दिया गया है. इस चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी को आज यानी 17 फरवरी, 2024 से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं एलआईसी की अमृतबाल पॉलिसी के फायदों के बारे में.
कौन खरीद सकता है अमृतबाल प्लान
कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे के लिए अमृतबाल प्लान खरीद सकता है है, बशर्ते उसकी उम्र कम से कम 30 दिन हो. पॉलिसी खरीदने के लिए अधिकतम उम्र 13 साल निर्धारित की गई है. योजना के लिए मैच्योरिटी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल तय की गई है.
न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये
एलआईसी ने कहा कि न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम मूल बीमा राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इस पॉलिसी के लिए 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म उपलब्ध है जबकि अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है.