OTT : यूं तो शेफाली शाह ने बॉलीवुड की कई सारी यादगार और हिट फिल्मों में काम किया, मगर अफसोस उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस कभी नहीं देखा गया. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया है. कभी वह फिल्मों में लीड एक्टर की मां बनीं तो कभी किसी पत्नी और सहेली का रोल प्ले कर अपने हुनर को सीमित कर रखा था. हालांकि अब उनका भी वक्त बदल चुका है.
बता दें कि शेफाली बीते 29 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘रंगीला’ थी. इस फिल्म में वह आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर संग काम किया था.
इस फिल्म के बाद उन्हें मनोज बाजपेयी की यादगार फिल्म सत्या में काम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर के बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार भी दिया गया.
शेफाली ‘ वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘डार्लिंग’ ‘अजीब दास्तां’, ‘कुछ लव जैसा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘मानसून वेडिंग’,’ गांधी माय फादर’, ‘ब्रदर्स’, ‘द जंगल बुक’,’कमांडो 2′ और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं.
भले ही शेफाली ने इन सभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया लेकिन अफसोस उन्हें वो फेम और स्टारडम नहीं मिला जो वह चाहती हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में स्टारडम का स्वाद तब चखने को मिला, जब उन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा .
जी हां शेफाली शाह ने साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ से अपनी प्रतिभा का एक अलग ही नमूना पेश किया. इस सीरीज में उनकी प्रतिभा जो दर्शकों के सामने आई उसे देख हर कोई अवाक रह गया था. बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम’ निर्भया कांड के भयानक घटनाओं पर आधारित है, जिसने दिल्ली शहर को झंझोर के रख दिया था. इस वेब शो में शेफाली ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया था. इस रोल को करने के बाद शेफाली शाह दर्शकों की फेवरेट बन गईं थी.
इस सीरीज के बंपर सफलता के बाद शेफाली को डिज़्नी+ हॉटस्टार वेबसीरीज़ ‘ह्यूमन’, ‘जलसा’, ‘ थ्री ऑफ अस’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्में की. शेफाली अब ओटीटी की एक महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अब वह दर्शकों के बीच अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं.