पालघर घटना – साधुओं की हत्या पर फूटा कंगना रनोट और रवि किशन समेत कई फिल्म इंडस्ट्री स्टार्स का गुस्सा ,मांगा साधुओं के ल‍िए न्‍याय – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अक्षर देश में हो रही घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया रखते रहते  है। हाल ही में मुंबई से सटे पालघर जिले में ग्रामीणों ने चोरी समझ के दो साधुओं और एक डाइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी | इस मामले को लेकर कासा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर करीब 110 लोगों को हिरासत में लिया है |

पालघर घटना – साधुओं की हत्या पर फूटा कंगना रनोट और रवि किशन समेत कई फिल्म इंडस्ट्री स्टार्स का गुस्सा ,मांगा साधुओं के ल‍िए न्‍याय

इनमें से 101 लोगों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है, जबकि 9 नाबालिगों को जुवेनाइल होम में भेज दिया गया है | घटना के बाद से लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स इस घटना अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है
कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, ‘पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना द‍िल दहला देने वाली है. हमारे राष्‍ट्र निर्माण में साधूओं का एक बहुत बड़ा हाथ है | कंगना रनौत इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें पालघर में साधुओं की हत्‍या हुई | सिर्फ कमजोर ही बुजुर्गों पर हाथ उठाते हैं.’ अपने इस पोस्‍ट के साथ कंगना की टीम ने #JusticeForSadhu हैशटैग भी शेयर किया है |

वही भोजपुरी स्टार ने भी इस घटना की निंदा की है | उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए पुलिस पर निशाना साधा है | एक्टर ने लिखा- ‘पूरा जीवन सनातन धर्म वाले साधु मार दिए गए. पुलिस मूक दर्शक बनी रही क्यों ?’

आपको बता दें कि कंगना रनोट और रवि किशन के साथ ही और भी बॉलीवुड सेलेब्स इस घटना की निंदा कर चुके है जैसे अनुपम खेर, जीशान अय्यूब, फरहान और भी कई बॉलीवुड हस्तिया ।

[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *