‘पाताल लोक’ पड़ी मुसीबत में, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को मिला लीगल नोटिस | Paatal Lok | – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

इस लॉक डाउन में जहाँ अधिक्तर फिल्म और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है लोग उहने काफी पसंद भी कर रहे है| ऐसे ही एक वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई ‘पाताल लोक’….

जिसको लोगो ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी तारीफ हो रही है लेकिन अब इस सीरिज के कारण अनुष्का शर्मा  पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं| अनुष्का शर्मा  ‘पाताल लोक’ सीरीज में प्रोडूसर है | लेकिन इस वेब सीरीज में  एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया या है। जिसकी वजह से ये वेबसीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है|  लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा  को लीगल नोटिस भेजा है| 18 मई को भेजे गए इस नोटिस की कॉपी गुरुंग अब सोशल मीडिया पर भी शेयर कर चुके हैं|

इस नोटिस में वीरेन सिंह गुरुंग ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय का अपमान हुआ है. वीरेन ने यह भी कहा, ‘सीजन एक के एपिसोड दो में 3 मिनट और 41 सेकेंड पर पूछताछ के दौरान शो में महिला पुलिस नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है| अब इस नोटिस के बाद वीरेन ने एक ऑनलाइन पिटीशन भी शुरू की है. इसमें उन्होंने कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नस्लवादी हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता| इसलिए, हम इस मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे. इसके साथ ही वीरेन ने अमेजन और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से माफी मांगने को भी कहा है|

आपको बता दे ,सीरिज ‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने काम किया है|  इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है|



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *