मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 40 साल की महिला से गैंगरेप हुआ. इस मामले में नया खुलासा हुआ है. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति सीटी स्कैन सेंटर में काम करता था. सेंटर के मालिक ने उसे दो महीने की सैलेरी नहीं दी. वह पति की जगह उससे सैलेरी लेने गई थी. मालिक ने सैलेरी नहीं दी और उसके साथ अपने कर्मचारी के साथ मिलकर गंदा काम किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. इस बीच आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना पिछले साल नवंबर की है.
गौरतलब है कि पीड़िता मुरैना की रहने वाली है. उसने विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उसने एफआईआर में बताया कि मेरा पति ग्वालियर में चेतकपुरी स्थित सीटी स्कैन सेंटर पर राजीव माने के यहां काम करता था. माने ने लंबे समय से पति की सैलरी नहीं दी थी. इस वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया था. जब कोई और रास्ता नहीं बचा तो मैं साल 2023 में 4 नवंबर को माने के पास सैलेरी लेने गई. इस पर राजीव ने कहा कि चलो बैंक से रुपये निकाल आते हैं. उसने मुझे अपनी कार में बैठा लिया.
कार में ही दिया वारदात को अंजाम
महिला ने बताया कि कार में उसके साथ उसका कर्मचारी नवीन भी बैठा था. दोनों उसे लेकर महलगांव इलाके में पहुंचे. यहां सुनसान इलाके में राजीव ने कार रोक दी. इसी बीच नवीन ने उसे पीछे से पकड़कर गलत हरकतें करना शुरू कर दिया. राजीव और नवीन ने कार में बारी-बारी से गलत काम किया. इस घटना के डरी सहमी महिला पति के साथ अपने गांव मुरैना लौट गई थी.
आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
अब हिम्मत करके वो अपने खिलाफ हुए अन्याय की शिकायत करने पहुंची है. महिला की शिकायत पर विश्विद्यालय पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया. मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.