नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की पत्नी ने व्हाट्सऐप पर दिया तलाक -जानिए पूरा मामला – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

बॉलीवुड में रिश्ते बनते बिगड़ते ही रहते है| अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने वाले नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी का भी 10 साल पुराना रिश्ता टूट गया। हाल ही में अभिनेता नवाज….

अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में मुंबई से उत्तर प्रदेश के अपने गांव बुढ़ाना पहुंच गए हैं|  यहां नवाज और उनके पूरे परिवार को 14 द‍िनों के ल‍िए होम-क्‍वारंटीन कर दिया गया है| वही उनकी पत्नी आलिया ने 10 साल की शादी आखिरकार लॉकडाउन में ही अपने पति को तलाक का कानूनी नोटिस भेज कर तोड़ दी है |

रिपोर्ट्स के अनुशार , आलिया  के वकील अभय सहाय ने साफ किया है कि क्‍योंकि इस स‍मय पोस्‍ट ऑफिस बंद हैं और स्‍पीड पोस्‍ट से नोटिस नहीं भेजा जा सकता, इसलिए एक्‍टर को व्हाट्सऐप और  ईमेल के जरिए नोटिस भेज दिया गया है|  वहीं नवाज की पत्‍नी ने इस नोटिस पर कहा है कि उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था |  ये दोनों पति-पत्‍नी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं|  नवाज के बच्‍चे भी उनकी पत्‍नी के पास ही रह रहे हैं|  आलिया ने अपने बिगड़े हुए र‍िश्‍ते पर भी बात की है| आलिया के वकील अभय सहाय के मुताबिक उनकी क्लाइंट और अभिनेता की पत्नी ने यह नोटिस तलाक और मेंटेनेंस के लिए भेजा है|  वकील के मुताबिक आलिया ने खुद भी नवाज को इस नोटिस की कॉपी व्हाट्सऐप पर भेजी है लेकिन नवाजुद्दीन ने इस नोटिस का कोई जबाब देना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देनी भी जरूरी नहीं समझी है|

न्यूज़ 18 को मिली खबर के मुताबिक ,नवाज  की पत्नी आलिया ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि हमारे रिश्ते कभी अच्छे थे ही नहीं, हमेशा हमारे रिश्तों में तनाव रहा और मैंने एक पत्नी की तरह बहुत सारी बातों को इग्‍नोर किया|  वह सेलिब्रेटी हैं और मैं इस बारे में बात करती तो बात और बढ़ती, संभलती नहीं. मैंने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कभी कोई पॉजिटिव एटीट्यूड मुझे नहीं लगा| उन्‍हें न मेरी फ‍िक्र है और न ही बच्चों की, हम काफी समय से अलग रह रहे हैं|  बच्चे मेरे साथ हैं|  इस लॉकडाउन में भी उन्होंने मेरा और बच्चों का हाल नहीं पूछा इसीलिए मैंने इस बारे में लॉकडाउन में काफी गहराई से सोचा और मुझे लगा कि रिश्ते को सिर्फ पब्लिकली दिखाने के लिए रखने से बेहतर है अलग हो जाना|  इसीलिए मैंने तलाक का फैसला लिया.’
आलिया ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें नोटिस भेजा है लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. मैंने तय कर लिया है कि इस समय यही बेहतर है. मेरी कोशिश है कि मुझे बच्चों की कस्टडी मिले|  बच्चे मेरे ही साथ रहेंगे|



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *