बदलते दौर में देखने को मिल रहा है कि खान-पान शैली में जिस तरीके से बदलाव हुआ है उसका सबसे ज्यादा असर हमारे दांतों पर ही देखने को मिल रहा है. जिस वजह से दांतों की चमक और दांतों में दर्द सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है. जिसके लिए हम काफी दवाइयां का भी उपयोग करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे औषधि पेड़ के बारे में बताएंगे. जिसकी टहनी, पत्ते का अगर आप उपयोग करने लगे तो दांतों में दर्द सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय मलिक ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि वज्रदंती औषधि पेड़ दांतों के लिए काफी लाभदायक है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जिस प्रकार हम टूथपेस्ट का उपयोग करते हैं. अगर हम उसकी जगह इस पेड़ की टहनी का टूथपेस्ट की तरह उपयोग करने लगे तो दांतों में जो परियां, पीलापन, दांतों में दर्द, सूजन या दांत हिलने सहित सभी समस्याओं से समाधान हो जाएगा. क्योंकि इसमें ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दातों के लिए वरदान होते हैं.
पत्तों में भी है औषधीय गुण
वज्रदंती पेड़ के अगर पत्तों की बात की जाए. तो यह भी दांतों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. आप जहां इसके पत्तों को चबाकर उन्हें थूक सकते हैं. तो इससे आपके दांतों में से जिस प्रकार की भी बदबू आती है. उससे राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर आप इसके पत्तों को पानी में भी उबाल सकते हैं. उससे पानी से कुल्ला कर सकते हैं. इससे दांतों में कीड़े, सड़न सहित खांसी, बलगम, जुखाम, सुजन सहितविभिन्न प्रकार की बीमारियों से राहत मिलेगी. बताते चलें कि बाजार में जितने भी प्रकार के दांतों से संबंधित प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं. उसमें इस औषधि पेड़ का उपयोग किया जाता है.