झारखंड : रेल यात्रियों के जरूरी सूचना है. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस कारण मेगा ब्लॉक करने की योजना बनाई गई है. इस मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन भी रद्द रहने वाली हैं. कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं.
आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत ब्रिज नंबर 603 मदन कट्टा और जोड़मा स्टेशन के बीच वही ब्रिज नंबर 676 लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच पटरी मरम्मत का कार्य किया जाना है. इस कारण 10 और 11 फरवरी को कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. वहीं कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– 10 फरवरी को गाड़ी संख्या 03571 जसीडीह-मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 10 फरवरी को नहीं चलेगी.
11 फरवरी को ये गाड़ी रहेगी रद्द
– गाडी संख्या 03678 बैजनाथ धाम-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन
– गाड़ी संख्या 03572 मोकामा-जसीडीह पैसेंजर.
– गाड़ी संख्या 02023 / 02024 हावड़ा -पटना- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
– गाड़ी संख्या 03769/ 03770 जसीडीह -झाझा- जसीडीह पैसेंजर ट्रेन
– गाड़ी संख्या 03675/ 03676 आसनसोल -झाझा- आसनसोल पैसेंजर ट्रेन
– गाड़ी संख्या 13030 – मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 03538/03539 जसीडीह -अंडाल- जसीडीह पैसेंजर ट्रेन.
– गाड़ी संख्या 03573/ 03574 जसीडीह -क्यूल -जसीडीह पैसेंजर ट्रेन.
– गाड़ी संख्या 03681/03682 आसनसोल जसीडीह आसनसोल पैसेंजर ट्रेन
– गाड़ी संख्या 03581/03582 जसीडीह -बांका- जसीडीह पैसेंजर ट्रेन
– गाड़ी संख्या 03233 देवघर-झाझा पैसेंजर ट्रेन
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
-गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस क्यूल जमालपुर, साहिबगंज,रामपुरहाट खाना के रास्ते चलेगी.
– गाड़ी संख्या 17006-रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेनकिउल,भागलपुर,रामपुरहाट,अंडाल, आसनसोल धनबाद के रास्ते चलेगी.
– गाड़ी संख्या 13332- पटना धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पटना गया धनबाद के रास्ते चलेगी.
– गाड़ी संख्या 08440 – पुरी पटना स्पेशल ट्रेन पटना गया धनबाद के रास्ते चलेगी.
– गाड़ी संख्या 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रैन – धनबाद गया पटना के रास्ते चलेगी.
रविवार को इन ट्रेनों को किया गया है संछिप्त
– गाड़ी संख्या 18184 आरा टाटा एक्सप्रेस आसनसोल से खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 18183 टाटा आरा एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी.
– गाड़ी संख्या 132 07 जसीडीह पटना पैसेंजर ट्रेन झाझा से खुलेगी.
– गाड़ी संख्या 03274 देवघर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन झाझा से खुलेगी.