चूरू में पत्नी ने अपने की पति की कर दी हत्या, लव मैरिज को हुए थे मात्र 4 साल

राजस्थान के चूरू शहर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने लव मैरिज के महज चार साल बाद ही अपने पति की हत्या कर डाली. उसने रस्सी से पति का गला घोंट दिया. उसके बाद रातभर शव के पास बैठी रही. फिर से खौफनाक साजिश रचते हुए इसे सुसाइड का रूप देने का प्रयास किया. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई और पकड़ी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हत्या के कारणों की तह में जाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह खौफनाक वारदात चूरू शहर सदर थाना इलाके में स्थित ओम कॉलोनी में सामने आई है. यहां किराए के मकान में रह रही दीपिका ने अपने 26 वर्षीय पति मोहनलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद वह पूरी रात पति के शव के साथ बैठी रही और साजिश रचती रही. सुबह उसने पुलिस को सूचना देकर कहा कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया है. लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची और वहां के हालात देखे तो उसे शक हो गया. एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया तो हत्या के इस राज का पर्दाफाश हो गया.

सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि बर गांव निवासी दलबीर ने रिपोर्ट इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि वर्ष 2019 में उसके बेटे मोहनलाल ने पण्डरेउ टिब्बा की दीपिका के साथ लव मैरिज की थी. शुरुआत में दोनों गांव में रहे. लेकिन पिछले 8 महीने से मोहनलाल और दीपिका चूरू की ओम कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहने लगे थे.

रिपोर्ट में दलबीर ने बताया कि दोनों के बीच आपसी में मनमुटाव रहता था. दीपिका उसके बेटे मोहनलाल से पीछा छुड़वाना चाहती थी. दीपिका ने कई बार उसे कहा भी था कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वह किसी भी हद तक जा सकती है. इसके बाद रविवार को उसने सूचना दी की उसके बेटे मोहनलाल की मौत हो चुकी है. दलबीर ने आरोप लगाया कि दीपका ने रात को उसके बेटे मोहनलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *